कोरोना वायरस से जीता भारत, केरल में तीनों मरीज के ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी
जानकारी के अनुसार अब अंतिम मुहर के लिए इस डील के प्रस्ताव को फाइल कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी को भेजा जाएगा। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले ही इसको मंजूरी दे दी जाएगी। आपको बता दें कि सबसे पहली बार रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने नवंबर 2016 में HAL को 83 तेजस तैयार करने की मंजूरी थी। इसके लिए 49,797 करोड़ रुपए की डील को फाइनल किया गया था। जबकि कंपनी ने इस डील के लिए 56,500 करोड़ रुपए मांगे थे। इसको को लेकर दोनों पक्षों में हुई बातचीत के बाद डील को फाइनल कर दिया गया है।
दिल्ली: मौसम की करवट से गर्मी का अहसास, 5 दिनों में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा
आपको बता दें कि भारतीय सेना ( IAF ) पाकिस्तान और चीन से मिल रही चुनौती को ध्यान में रखते हुए रक्षा मोर्चे पर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। इसके लिए भारत को कम से कम 30 स्क्वाड्रन की जरूरत है। यही वजह है कि भारतीय वायु सेना ने हल्के फाइटर जेट की डील पर काम करना शुरू कर दिया है।