scriptगांधी जयंती पर तिहाड़ समेत देश की 150 जेलों से रिहा होगे 600 कैदी | 600 prisoners to be released from 150 jails on Gandhi Jayanti | Patrika News
विविध भारत

गांधी जयंती पर तिहाड़ समेत देश की 150 जेलों से रिहा होगे 600 कैदी

आज दो अक्टूर यानी गांधी जयंती के अवसर जेल प्रशासन का बड़ा फैसला
करीब 150 जेलों में बंद मुजरिमों में से 600 सजायाफ्ता कैदियों को किया जा रहा रिहा

Oct 02, 2019 / 01:24 pm

Mohit sharma

bn.png

नई दिल्ली। आज दो अक्टूर यानी गांधी जयंती के अवसर पर देश भर की करीब 150 जेलों में बंद सजायाफ्ता मुजरिमों में से 600 सजायाफ्ता कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इन सभी कैदियों को गांधी जयंती पर आम-सजा-माफी योजना के तहत सलाखों से बाहर लाया जा रहा है। मौत की सजा पाए, हत्या या फिर बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में सजायाफ्ता मुजरिमों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। योजना से लाभांवित महाराष्ट्र राज्य की 10 जेलों में बंद 70 मुजरिम अभी कुछ और दिन जेल की सलाखों में ही कैद रहेंगे। इसी तरह तिहाड़ जेल में बंद 5 में से 3 कैदियों को ही बुधवार को रिहा किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने नेताओं से हटाई नजरबंदी, इनके नाम शामिल

विशेष सजा-माफी-योजना के लिये चयनित किये 600 कैदी

हर साल की तरह इस साल भी गांधी जयंती के मौके पर, देश के सभी राज्यों की जेलों से करीब 600 कैदी इस विशेष सजा-माफी-योजना के लिये चयनित किये गये थे। योजना के तहत छोड़े जाने से पहले सभी जेलों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड-दिशा निदेशरें का अनुपालन करना प्राथमिकता में होता है। योजना के तहत मुजरिमों के चयन में, इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि, जाने-अनजाने मौत की सजा पाये, हत्या या फिर बलात्कार का कोई सजायाफ्ता मुजरिम इस लाभकारी योजना का लाभ न उठा ले।

Chandrayaan 2: ISRO प्रमुख सिवन का बयान- कभी नहीं किया मिशन के 98% सफलता का दावा

70 मुजरिमों को गांधी जयंती के अवसर पर छोड़ने का ऐलान

योजना के तहत ही इस बार महाराष्ट्र सरकार ने इस बार राज्य की जेलों में बंद ऐसे 70 मुजरिमों को गांधी जयंती के अवसर पर छोड़ने का ऐलान किया था। इन सभी को बुधवार को जेलों से बाहर आना था। इसी बीच राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। लिहाजा चुनाव आचार संहिता लगते ही अब, इस योजना के लाभांवित मुजरिमों को जेल से रिहा नहीं किया जा सकेगा।

पंजाब: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतसर से खालिस्तानी आतंकी गिरफतार

सिफारिशों पर मुहर

उधर इस मौके पर एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित समझी जाने वाली दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैद तीन सजायाफ्ता मुजरिमों को बुधवार को रिहा किया जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार ने 5 मुजरिमों को तिहाड़ से बाहर लाने की सिफारिशों पर मुहर लगा दी थी। इन 5 में से 2 कैदियों को बुधवार यानि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर तिहाड़ से रिहा नहीं किया जा सकेगा।

तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने आईएएनएस को बताया कि दरअसल बुधवार को जिन दो कैदियों की रिहाई नहीं हो पायेगी, उनमें से एक के ऊपर एक लाख और दूसरे मुजरिम के ऊपर 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लंबित है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत की घोषणा- विचार बदलते रहते हैं लेकिन ‘भारत हिंदू राष्ट्र है’

तिहाड़ जेल महानिदेशक गोयल ने आगे कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर तिहाड़, मंडोली और रोहिणी (दिल्ली राज्य की सभी 16 जेल) जेलों में कैदियों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला जेल सहित सभी जेलों में बंद कैदियों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन में भी हिस्सा लिया। सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तिहाड़ जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

Hindi News / Miscellenous India / गांधी जयंती पर तिहाड़ समेत देश की 150 जेलों से रिहा होगे 600 कैदी

ट्रेंडिंग वीडियो