Weather Update: IMD का अलर्ट, देश के कई राज्यों में 24 घंटे के भीतर बाढ़ का खतरा
पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा
पंजाब विधानसभा ने गुरुवार को सूची जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल विधायकों में से सात रिकवर हो चुके हैं। विधायकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि ऐसे समय हुई है, जब पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में अन्य विधायकों के लिए भी कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा हैं। अब माना जा रहा है कि कई विधायक शुक्रवार को होने वाले एक दिवसीय मानसून सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वे अपने घरों में क्वारंटीन हैं।
Delhi Riots पर लिखी किताब की Record Booking, अब BJP घर-घर बांटने की तैयारी में
117 विधायकों में से 23 अबतक कोविड-19 से संक्रमित
आपको बता दें कि पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा कोरोना से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री थे। हालांकि बाजवा अब कोरोना से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और ठीक होकर दोबारा काम पर लौट चुके हैं। बाजवा के बाद कारागार मंत्री सुखजिंदर सिह रंधावा, राजस्व मंत्री गुरप्रीत कांगर और उद्योग मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में 117 विधायकों में से 23 अबतक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
Sushant Singh Rapjut Case में CBI और ED के साथ अब जुटेगा Narcotics Bureau, ड्रग्स एंगल पर होगा काम
कोरोना वायरस की वजह से देश में 1,023 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह संकलित किए गए आंकड़े के अनुसार, बीते एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से देश में 1,023 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके साथ कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33,10,235 हो गई हैं, जिनमें से 7,25,991 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, 25,23,772 लोग इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।