scriptकोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन लेट, हिमाचल में जमाव बिंदु के करीब पारा | 29 trains late coming to Delhi due to fog after shivering cold | Patrika News
विविध भारत

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन लेट, हिमाचल में जमाव बिंदु के करीब पारा

उत्तर भारत के कई भागों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें 9 घंटे तक देरी से चल रही
देरी से चल रही नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

Jan 01, 2020 / 02:09 pm

Mohit sharma

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन लेट

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन लेट

नई दिल्ली। उत्तर भारत ( North India ) के कई भागों में घने कोहरे के कारण दिल्ली ( Delhi ) आने वाली कम से कम 29 ट्रेनें 9 घंटे तक देरी से चल रही हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) के अनुसार, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से चल रही है।

इसके बाद डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही है।

नए साल के जश्न में डूबा समूचा देश, PM मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

 

https://twitter.com/IMDWeather/status/1212236108324425728?ref_src=twsrc%5Etfw

गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 4.30 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से चल रही हैं।

रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे तथा इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही हैं।

मंगलवार को दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 15 घंटे तक देरी से चल रही थीं।

बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, तीनों सेनाओं में तालमेल बैठाना जिम्मेदारी

 

https://twitter.com/IMDWeather/status/1212016259904102401?ref_src=twsrc%5Etfw

हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के हिल स्टेशनों पर बुधवार को नए साल (2020) के पहले दिन आंशिक रूप से धूप खिली है। मौसम विभाग ( weather department )के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

हालांकि, कई स्थानों पर पारा हिमांक बिंदु के करीब है, जिस वजह से दो जनवरी को बर्फबारी की संभावना है।

यहां मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दो जनवरी से कई स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बर्फबारी होने की संभावना है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दिन के तापमान में भारी गिरावट के साथ सक्रिय होगा।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का स्वागत, तापमान गिरने की संभावना

 

d.png

शिमला, कुफरी, नरकंडा, मनाली, कल्पा और डलहौजी में बर्फबारी की संभावना अधिक है।उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ चार जनवरी को काफी कम हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।

यदि कोई पहाड़ियों में बर्फबारी का आनंद लेने से चूक जाता है तो मौसम विभाग का कहना है कि छह से आठ जनवरी तक राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है।

VIDEO: कोल्ड अटैक की जद में दिल्ली, 34 ट्रेनों में 15 घंटों तक की देरी

 

d5.png

बुधवार को शिमला का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पर्यटन स्थल मनाली में यह शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में रात का तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे, किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 4.1 डिग्री नीचे और धर्मशाला में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

d3.png

Hindi News / Miscellenous India / कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन लेट, हिमाचल में जमाव बिंदु के करीब पारा

ट्रेंडिंग वीडियो