33 उम्मीदवारों को किया गया था शॉर्टलिस्ट
आपको बता दें कि सीबीआई के नए निदेशक को लेकर सेलेक्शन कमेटी ने 33 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों में सबसे उपर मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला का नाम चल रहा था। आरके शुक्ला को सीबीआई निदेशक पद का अहम दावेदार माना जा रहा था। इसके अलावा सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर, सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अरविंद कुमार के नाम भी इस रेस पर आगे चल रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि सीबीआई निदेशक का पद काफी संवेदनशील है। ऐसे में सरकार को अब नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति कर देनी चाहिए। कोर्ट ने कहा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा कि ऐसे संवेदनशील पदों पर किसी अंतरिम निदेशक को ज्यादा समय तक नहीं रखा जा सकता है। मालूम हो कि फिलहाल अतंरिम निदेशक के तौर पर एम नागेश्वर राव पद पर काबिज थे। आरके शुक्ला ने एम. नागेश्वर राव की जगह ली है।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.