एक बार वैक्सीन लेने के बाद 2 साल तक रहेगा असर, छू नहीं सकेगा Coronavirus: रूस का दावा
लॉकडाउन में लगी लत
जानकारी के अनुसार लगातार कई दिनों तक पबजी खेलने की वजह से लड़के की मौत हो गई। दरअसल, लॉकडाउन के कारण स्कूल—कॉलेज बंद पड़े हैं। इस कारण यह लड़का घर पर लगातार पबजी गेम खेलता था। गेम के चक्कर में लड़का सब कुछ भूल गया। खाना-पीना छोड़ बस पूरे दिन गेम में ही लगा रहता है।
अस्पताल में तोड़ा दम
रिपोर्ट के अनुसार, लगातार गेम खेलने और खाना नहीं खाने की वजह से लड़के की तबियत काफी खराब हो गई और उसे डीहाइड्रेशन हो गया। परिवार वालों ने तुरंत ही इलुरू स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है। जनवरी माह में पुणे में एक 25 वर्षीय युवक की लगातार गेम खेलने की वजह से मौत हो गई थी। युवक ने इस बात की शिकायत की थी कि वह अपना दांया हाथ और पैर हिला नहीं पा रहा है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।