वहीं वायु गुणवत्ता ( Air Quality Index ) ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने कहा कि दिन के दौरान आसमान साफ रहेगा, वहीं औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
Corona Virus: चीन से अपने नागरिकों को वापस ला रही भारत सरकार, दिल्ली पहुंचे 323 यात्री
मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि क्षेत्र में रविवार को सुबह के दौरान मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा। दिन के दौरान औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के चलने के कारण आसमान प्रमुखत: साफ रहेगा।
सुबह 8.30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई, जबकि आद्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि औसत से 19 अंक अधिक है।
चीन के बाद भारत में भी कोरोनावायरस, केरल में दूसरे मामले की पुष्टि
सफर के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम2.5 का स्तर 87 और पीएम10 का स्तर 165 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया।
सोमवार तक वायु गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है। वहीं क्षेत्र का शनिवार को अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Budget 2020: बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत – ‘सालाना 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं’
वहीं, दिल्ली आने वालीं 15 ट्रेनें आज 1 से 4 घंटे तक लेट बताई जा रही है। सबसे ज्यादा लेट वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस है जो 4 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है । जबकि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे, गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर-आंनद विहार विक्रमशीला एक्सप्रेस 1 घंटे लेट हैं।