scriptव्यापारियों ने वित्त मंत्री को जीएसटी के संयुक्त आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, खाद्यान वस्तुओं पर लगाये गए जीएसटी को वापस लेने की मांग | Traders submitted memorandum to Finance Minister to Joint Commissioner of GST | Patrika News
मिर्जापुर

व्यापारियों ने वित्त मंत्री को जीएसटी के संयुक्त आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, खाद्यान वस्तुओं पर लगाये गए जीएसटी को वापस लेने की मांग

सोमवार को भरूहना स्थित संयुक्त आयुक्त जीएसटी कार्यपालक मिर्जापुर के कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी) मिर्जापुर के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते खाद्यान्न वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के फैसले का विरोध किया।

मिर्जापुरJul 18, 2022 / 09:34 pm

Karishma Lalwani

Traders submitted memorandum to Finance Minister to Joint Commissioner

Traders submitted memorandum to Finance Minister to Joint Commissioner

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर के पदाधिकारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त आयुक्त जीएसटी कार्यपालक मिर्जापुर को सौंप कर खाद्यान्न वस्तुओं पर लगाई जाने वाली जीएसटी को वापस लेने की मांग की। सोमवार को भरूहना स्थित संयुक्त आयुक्त जीएसटी कार्यपालक मिर्जापुर के कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी) मिर्जापुर के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते खाद्यान्न वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के फैसले का विरोध किया। जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दैनिक आवश्यक वस्तुओं जिसमें प्रमुख रूप से खाद्यान्न वस्तुएं शामिल हैं उनको जीएसटी में शामिल कर लेने से दाल, चना गेहूं व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी जिससेआम जनता को भारी महंगाई का सामना करना पड़ेगा। अस्पतालों के कमरे व चिकित्सा उपकरणों पर लगाए गए कर से चिकित्सा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा इसलिए सरकार को बढ़ती हुई महंगाई के दृष्टिगत खाद्यान्न वस्तुओं को जीएसटी में शामिल करने का निर्णय वापस लेना चाहिए।
प्रांतीय उपाध्यक्ष /नगर अध्यक्ष दीपचंद जैन ने कहा कि शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाए। साथ ही जीएसटी एक्ट में जटिलताओं को समाप्त कर एक्ट के सरलीकरण का प्रयास सरकार को करना चाहिए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। कहा सरकार को अधिक से अधिक जीएसटी प्राप्त हो रही है इसलिए अब जीएसटी का दायरा बढ़ाने की जगह जीएसटी की दरों को कम करना चाहिए। जिलाअध्यक्ष युवा आयुष सिंह ने कहा कि स्टेशनरी चिकित्सा और अनब्रांडेड खाद्यान को जीएसटी में शामिल करने से महंगाई बहुत बढ़ेगी , वैसे भी लोगों की जमा पूंजी ख़त्म हो रही है ऐसे में इस प्रावधान से मंदी आएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आफाक अहमद , प्रियंका जैन, शमा नवाज, कृष्णा जायसवाल ,संतोष उमर, सुशील झुनझुनवाला, आनंद अग्रवाल, अंकित मिश्रा, गौरव केसरी ,अनुज ऊमर, विष्णु शर्मा, विक्रम मौर्या ,जग्गा सिंह ,सर्वेश चौबे ,हर्षित दुबे, आशीष मौर्या, प्रद्युम्न गुप्ता, कपिल मौर्य ,जितेंद्र तिवारी, दीपक पटेल, पवन दुबे, राम रुप पाल,प्रशांत मिश्र,अवनीश सिंह,कृष्णा मौर्य,मोनू तिवारी आदि लोग थे। विष्णु शर्मा, विक्रम मौर्या ,जग्गा सिंह ,सर्वेश चौबे ,हर्षित दुबे, आशीष मौर्या, प्रद्युम्न गुप्ता, कपिल मौर्य ,जितेंद्र तिवारी, दीपक पटेल, पवन दुबे, राम रुप पाल,प्रशांत मिश्र,अवनीश सिंह,कृष्णा मौर्य,मोनू तिवारी आदि लोग थे।

Hindi News / Mirzapur / व्यापारियों ने वित्त मंत्री को जीएसटी के संयुक्त आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, खाद्यान वस्तुओं पर लगाये गए जीएसटी को वापस लेने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो