scriptनवरात्र में रेलवे ने दिया उपहार, विंध्याचल स्टेशन पर होगा चार ट्रेनों का ठहराव | special train for mirjapur in navratra | Patrika News
मिर्जापुर

नवरात्र में रेलवे ने दिया उपहार, विंध्याचल स्टेशन पर होगा चार ट्रेनों का ठहराव

अप्रैल से शुरू हो रहे मां दुर्गा के चैत्र नवरात्र पर्व पर लाखों श्रद्धालु मां भगवती का दर्शन करने आते हैं। ऐसे में यात्रियों के आने जाने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार ट्रेनों का मिर्जापुर में स्टॉप देने का काम किया है

मिर्जापुरApr 04, 2024 / 04:44 pm

anoop shukla

नवरात्र में रेलवे ने दिया उपहार, विंध्याचल स्टेशन पर होगा चार ट्रेनों का ठहराव

नवरात्र में रेलवे ने दिया उपहार, विंध्याचल स्टेशन पर होगा चार ट्रेनों का ठहराव

नवरात्रि में भक्तों की भीड़ को देखते हुए चार ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा।भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि के वक्त में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी मां के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बस और ट्रेन के माध्यम से मां के दर्शनों के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचने में समस्या ना हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 2 मिनट के लिए चार अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर किया है। दो मिनट के लिए ट्रेन रुकेगी।वहीं, दो ट्रेनों में दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
बता दें कि चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर विंध्याचल स्टेशन पर चार ट्रेन लोकमान्य टर्मिनल-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12141/12142), गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक ट. (15646) और (15648) व भागलपुर लोकमान्य तिलक ट. (12335) का दो मिनट के लिए ठहराव होगा। ये ट्रेनें 9 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रुकेगी। चूंकि, बिहार से मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ते हैं।उसको ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का ठहराव किया गया है। इससे मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आने वाले भक्तों को सहूलियत मिल सकेगी।
विंध्याचल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073-15074) व (15075 व 15076) में दो जनरल कोच अतिरिक्त लगाएं जाएंगे। चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे। सूबेदारगंज से- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमू (13309-1310) मेला अवधि के दौरान शनिवार और रविवार को भी संचालित किए जाएंगे।कोच बढ़ने के साथ अतिरिक्त दिनों में मेमो के संचालन से सोनभद्र के साथ चंदौली जनपद के भक्तों को परेशानी नहीं होगी।

Hindi News / Mirzapur / नवरात्र में रेलवे ने दिया उपहार, विंध्याचल स्टेशन पर होगा चार ट्रेनों का ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो