scriptसुशांत सिंह राजपूत की तरह मिर्जापुर के प्रदीप ने भी चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, बताया- कैसे होती है रजिस्ट्री | Pradeep of Mirzapur also bought one acre of land on the moon | Patrika News
मिर्जापुर

सुशांत सिंह राजपूत की तरह मिर्जापुर के प्रदीप ने भी चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, बताया- कैसे होती है रजिस्ट्री

Mirzapur News: हेलिकॉटर बाबा के नाम से मशहूर प्रदीप ने बताया कि जून में उनका जन्मदिन आने वाला है, इसीलिए उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है।

मिर्जापुरMay 08, 2023 / 03:09 pm

Adarsh Shivam

Pradeep of Mirzapur also bought one acre of land on the moon

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mirzapur News: मिर्जापुर के रहने वाले प्रदीप निषाद ने चांद पर जमीन खरीदी है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है। हेलिकॉटर बाबा के नाम से मशहूर प्रदीप ने बताया कि जून में उनका जन्मदिन आने वाला है। खुद को तोहफा देने के लिए वह कुुछ अलग करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है।
प्रदीप के अनुसार, लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री कराई है। उन्होंने लेक ऑफ ड्रीम्स एरिया में जमीन ली है। कंपनी की ओर से जारी रजिस्ट्री पेपर में जमीन की स्थिति और सेटेलाइट के माध्यम से ली गई तस्वीर भी है। इसके अलावा चांद के भविष्य को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई है।
विभिन्न माध्यमों से चांद पर प्रापर्टी बेंच रही हैं कई कंपनियां
चांद पर जमीन लेकर प्रदीप उत्साहित हैं। प्रदीप समाज सेवा से जुड़े होने के साथ ही राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी हैं। कई कंपनियां वेबसाइट और विभिन्न माध्यमों से चांद पर प्रापर्टी बेंच रही हैं। चांद के कई क्षेत्रों के नाम दिखाई देंगे। जैसे कि सी ऑफ क्लाउड्स, सी ऑफ वेपर्स, लेक ऑफ ड्रीम, बे ऑफरेनबो इत्यादि।
यह भी पढ़ें

माफिया अतीक के गुनाहों का चिट्ठा खोलेगा बेटा अली! जानिए क्या है SIT की तैयारी

लूना सोसाइटी के दुनिया भर में सदस्य हैं
इनमें से किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीद सकते हैं। लूना सोसाइटी इंटरनेशनल उनमें से एक है। जिसने दावा किया है कि यह वेबसाइट लोगों को चंद्रभूमि का टुकड़ा बेचने की अनुमति देती है। लूना सोसाइटी के दुनिया भर में सदस्य हैं। चंद्रमा पर स्थान और मांग के आधार पर प्रापर्टी की कीमत भी कम ज्यादा होती रहती है। शेयर बाजार की तरह ही जिस जगह पर मांग ज्यादा है, वहां इसकी कीमत बढ़ जाएगी और मांग कम होने पर कीमत कम हो जाएगी।

Hindi News/ Mirzapur / सुशांत सिंह राजपूत की तरह मिर्जापुर के प्रदीप ने भी चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, बताया- कैसे होती है रजिस्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो