हादसा ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का घुमान पर हुआ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी का इलाज चल रहा है। मृतकों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के हनुमना जिले के मझिगवां थाना निवासी गोविन्द मौर्या (27) उसकी मौसेरी बहन मिर्जापुर निवासी कंचन मौर्या उर्फ सविता (27) और भांजी सीता मौर्या (3) के रूप में हुई है।
ट्रक चालक ने बताया कि वह नागपुर से चीनी लोड कर वाराणसी जा रहा था। तभी ड्रमंडगंज के बड़का घुमान पर ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया। घाटी में उतरते समय ब्रेक फेल होने से ट्रक पर संतुलन नहीं रहा। गाड़ी स्पीड से आगे बढ़ती रही।तभी आगे जा रही एक बोलेरो से टकरा गई।
ट्रक चालक ने बताया कि टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई और ट्रक मे फंस कर 100 मीटर तक घिसटती रही। तभी एक बाइक भी ट्रक की चपेट में आ गई। बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर ही गिर पड़े। उन्हें गंभीर चोट आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बोलेरो में लोग दबे हुए थे जबकि बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़प रहे थे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां बाइक सवार तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बोलेरो में सवार पांचों व्यक्ति नरेंद्र शुक्ला (55) पत्नी सीता शुक्ला (45) पुत्री अंतिमा शुक्ल 15) व पायल शुक्ला (9) सुरक्षित हैं। नरेंद्र शुक्ला अपने गृह नगर रीवा से गयपुरा अपने दामाद के घर अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे।
मंडलीय चिकित्सालय में हुई मां-बेटी और मौसेरे भाई की मौत अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बड़का घुमाव ड्रमंडगंज में हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है। गोविंद अपनी मौसेरी बहन को उसके घर छोड़ने जा रहा था। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।