दास हुडई के मालिक राहुल दास का कहना है कि त्योहारी सीजन पर कार की मांग इस बार अन्य सालों की अपेक्षा अच्छी है। लोगों में इस बार टाटा व टोयटा की बुकिंग का क्रेज है। टाटा की 150 कार बुक की गई हैं। इनमें नेक्सा, पंच व हेरियर की 40 से 28 कारें डिलीवरी की जाएगी। इसके अलावा 16 सफारी ग्राहकों को दी जाएंगीं। टाटा नेक्सन की दो महीने एडवांस बुकिंग चल रही है। टोयटा की एक महीने व फॉच्र्यूंनर की ढाई माह की एडवांस बुकिंग चल रही है। मांग के अनुसार सप्लाई कंपनियों से नहीं मिल पा रही है। होंडा की एक हजार के आसपास बाइकों की डिलीवरी दी जाएगी।
नवरात्र से अब तक 1500 कारों की बुकिंग एक कार शोरूम के मैनेजर ने बताया कि नवरात्र से अब तक 1500 कारों की बुकिंग की गई है। धनतेरस पर विभिन्न माडल की 400 कारों की डिलीवरी दी जाएगी। 90 थार कार की बुकिंग की गई है। बोलेरो, महिंद्रा एक्सयूवी सहित अन्य माडल की 50 कारों की सप्लाई दी जाएगी। रिनोल्ट कंपनी की कारों के विभिन्न माडल की खासी बुकिंग चल रही है। धनतेरस पर 30 कारों की डिलीवरी दी जाएगी। सेवन सीटर कार कंपनी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। तीन माह तक की डिलीवरी दी जा रही है।
मारुति मोटर्स की 500 कारों की बुकिंग की गई है। धनतेरस पर 150 कारों की डिलीवरी दी जाएगी। सीएनजी में अर्टिगा कार की बुकिंग एक साल एडवांस में चल रही है। सबसे ज्यादा मांग स्विफ्ट की चल रही है। एक महीना तक बुकिंग चल रही है। हीरो व होंडा कंपनी के दोपहिया वाहनों की भी खूब मांग है। दिवाली पर तीन हजार से अधिक वाहनों की बिक्री की उम्मीद है।