हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा में युवक हत्या को लेकर तनाव है। युवक विशु हत्याकांड से आक्रोशित उग्र भीड़ ने पहले आरोपियों के घर में आग लगाई।
हस्तिनापुर गांव पलड़ा में सोमवार को विशु के शव के अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय मामला गरमा गया। उग्र भीड़ ने आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही वाहनों को भी जला दिया।
Meerut News: 7 घंटे में मेरठ में चार हत्या, गांवोंं में खूब चलीं गोलियां, देखें वीडियो
आग की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। उग्र भीड़ को देखकर आरोपियों का पूरा परिवार गांव से फरार हो गया है। सूचना के बाद एसएसपी और एसपी देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।गांव में रविवार काे विशु की बाइक सवार समुदाय विशेष के तीन युवकों ने गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। मृतक पक्ष के लोग शव लेकर सीएचसी मवाना आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।