यह भी पढ़ेंः
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ने अस्पताल के निर्माण को लेकर सरकार पर लगाए आरोप युवक को सड़क पर गिराकर निर्मम तरीके से हमलावर पीटते रहे। करीब एक मिनट में युवक पर दर्जनों डंडों के प्रहार किए गए। युवक सड़क पर पड़ा कराहता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। वहीं पास में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई। वायरल वीडियो में होटल पर खाना खाते कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। युवक अपनी कमीज को हाथ में पकड़कर जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा है। इस दौरान मौके पर कुछ अन्य युवक भी आते हैं और उसे पीटना शुरू कर देते हैं।
यह भी पढ़ेंः
माॅल में बर्थडे मनाने गई किशोरी का अपहरण, बरामदगी के लिए पुलिस को दिया तीन दिन का समय इसके बाद युवक को बीच सड़क पर लिटाकर सरियों और लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटा जाता है। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमलावर युवकों ने होटल के भीतर घुसकर कुछ चीज को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वापस आकर फिर से डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद हमलावर युवक को मरा हुआ समझकर चले गए।
मारपीट में घायल हुए युवक का नाम आबिद है। उसके भाई ने थाना लिसाड़ी गेट में भूरा, यूनुस, माजिद, शाहिद, आरिफ के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि उसका भाई आबिद बीती मंगलवार को दोपहर रियासत होटल पर बैठकर खाना खा रहा था। उपरोक्त नामजद आरोपी वहां पहुंचे और उसके भाई की जमकर निर्मम तरीके से पिटाई कर दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के भाई साबिर ने बताया कि उसके भाई आबिद की हालत बेहद नाजुक है।