मेरठ

यूपी में दहाड़े योगी- माफिया की पैंट हो गई गीली, निर्दोष को मारोगे, तो मिट्टी भी नसीब नहीं होगी

Lok Sabha Elections 2024: सीएम योगी ने मेरठ में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना निशाना साधा। कहा कि जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं, उनको गर्म मत होने दीजिए। सबकी गर्मी शांत हो गई, वो सब काम से गए। जिन माफियाओं के नाम से देश में कर्फ्यू जैसा माहौल होता था, आज उनकी दुर्गति देश देख रहा है।

मेरठApr 10, 2024 / 08:45 pm

Aman Pandey

Lok Sabha Elections 2024 सीएम योगी बुधवार को मेरठ पहुंचे। यहां योगी ने कहा कि सरधना से पिछली बार जितने वोटों से बालियान जीते थे उससे अधिक वोटों से जिताने की जिम्मेदारी दे रहा हूं। जीतने के बाद सरधना आऊंगा और बैठकर चर्चा करूंगा।
योगी ने कहा, सपा सरकार में एक दुर्दांत माफिया था। जब वह चलता था, तो CM हो या मुख्य न्यायाधीश, सब रुक जाते थे। उसका काफिला पहले निकलता था। जब हमने उस पर एक्शन लेकर रगड़कर कोर्ट के सामने पेश किया, तो उसकी पैंट गीली हो गई। तब उससे हमने कहा था कि कानून को रौंदने वाले आज देख लो कानून कितना बड़ा होता है। निर्दोष को मारोगे, तो मिट्टी भी नसीब नहीं होगी।
CM ने कहा, जाति के सौदागर आपका उपयोग करेंगे फिर गायब हो जाएंगे। ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं। देश की एकता को इन्हीं लोगों के कारण खतरा आया है। जिन्होंने जाति के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है। अब कोई माई का लाल सुरक्षा को छिन्न-भिन्न नहीं कर सकता। गुमराह करने वाले दोबारा नहीं आएंगे। CM योगी ने इशारों में ही क्षत्रियों को उनका राजधर्म समझाते हुए आपसी कलह दूर करने की बात कह दी। कहा, सरधना तो वीरों की भूमि है। वीरता कभी कायरता नहीं दिखाती, वो साहस से सामना करती है। इसलिए मैं यहां आया हूं।
यह भी पढ़ें

काशी विश्वनाथ मंदिर से बड़ी खबर, अब पुजारी के वेश में तैनात रहेगी पुलिस, ‘नो टच पॉलिसी’ होगी लागू

मैं राजस्थान, महाराष्ट्र गया। अभी जम्मू-कश्मीर से आया हूं। मुझे और जगह भी जाना था, लेकिन मैं इसलिए यहां आपसे मिलने आया। जो लोग आपको गुमराह कर रहे हैं, वो दोबारा नहीं आएंगे। ये चार दिन के सौदागर हैं। हमें किसी भी ऐसे व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / यूपी में दहाड़े योगी- माफिया की पैंट हो गई गीली, निर्दोष को मारोगे, तो मिट्टी भी नसीब नहीं होगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.