scriptहरियाली तीज: कानों में झुमके बाली, गालों से झलके लाली गीतों पर लगे ठुमके | Women celebrated dance on Hariyali Teej | Patrika News
मेरठ

हरियाली तीज: कानों में झुमके बाली, गालों से झलके लाली गीतों पर लगे ठुमके

देर रात तक हरियाली तीज पर हुए रंगारंग कार्यक्रमसोसाइटी के पार्क और रेस्टोंरेंट में मनाए गए उत्सव

मेरठAug 12, 2021 / 06:49 pm

shivmani tyagi

teej.jpg

teej

मेरठ . कोरोना संकमण की तीसरी लहर से बेखौफ महिलाओं ने जमकर हरियाली तीज का पर्व मनाया। इस दौरान सोसाइटी और पार्क के अलावा रेस्टोरेंट में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाों ने व्रत रखा ( Hariyali Teej Vart ) और फिल्मी समेत परंपरागत गानों की धुन पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए और तीजोत्सव मनाया।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: भाजपा ने झोंकी ताकत, तैयार किया ऐसा फुलप्रूफ विक्टर प्लान

इस मौके पर जगन्नाथपुरी शिवाजी रोड पर हरियाली तीज ( Hariyali teej ) महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। तीज संबंधी कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं केंद्र प्रमुख सारिका सिंघल के नेतृत्व में आयोजित की गई। हरियााली तीज के मौके पर महिलाएं ने सोलह श्रृंगार व हाथों में मेहंदी लगाई। महिलाओं, बच्चों व बेटियों ने सावन का झूला झूला फिल्मी गीतों पर डांस किया। चूड़ी भी जिद पे आई है, भंवरों ने मचाया शोर व बारिश की झम झम आदि गीतों पर रजनी, मीना, किरण, सोनल, पूजा, शिवानी, विनीता, रूबी ने जमकर डांस किया।
यह भी पढ़ें

महराजगंज में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले,जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

हरियाली तीज के मौके पर युवतियां भी महिलाओं से पीछे नहीं रही। उन्होंने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। पासिंग दा पार्सल, नंबर गेम, दम सिराज, बॉलीवुड गेम आदि खेल देर रात तक खेले गए। हरियाली तीज में उस समय 15 अगस्त का तड़का लग गया जब स्वाति व रितु ने स्वतंत्रता दिवस का जोश हवा में अपनी प्रस्तुति देकर फैला दिया। सभी को तीज का उपहार दिया गया। इस मौके पर मानसी, श्रेया, मीनू, सौम्या, आकांक्षा, प्रियंका, साधना जी, नीताजी, संजना, संगीता, स्वाति, रितु आदि मौजूद रहे। वहीं मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तीजोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
यह भी पढ़ें

शातिर ने फेसबुक पर असलहों की लगाई बाजार, मोबाइल नंबर लिख कहा खरीदने के लिए जल्दी संपर्क करें

गांवों में पेड़ों पर झूले डाले गए थे। जिस पर ग्रामीण महिलाओं ने सज-धजकर हरियाली तीज के गाने गाए और झूला झूला। हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा था। शाम केा उन्होंने कथा सुनकर अपना व्रत खोला और पानी पिया। बाजारों में भी हरियाली तीज के मौके पर काफी भीड़ रही। देर शाम तक बाजारों में भी खरीदारी होती रही। महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

Hindi News / Meerut / हरियाली तीज: कानों में झुमके बाली, गालों से झलके लाली गीतों पर लगे ठुमके

ट्रेंडिंग वीडियो