‘बौद्ध मंदिर को तोड़कर बना है बद्रीनाथ’ स्वामी मौर्य के बयान पर मायावती का आया रिएक्शन, बताई इसके पीछे की वजह
पुलिस जांच में जुटी
महिला की ससुराल कंकरखेड़ा में है और मायका मेरठ के बटजेवरा में है। महिला अपने मुजफ्फरनगर में अपने रिश्तेदारी में गई थी। इस मामले में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मौके से सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है। पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में परिजनों ने पति के खिलाफ तहरीर दी है।