script‘पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया’, सुनील पाल अपहरण मामला में कॉमेडियन की पत्नी ने किया नया खुलासा  | Patrika News
मेरठ

‘पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया’, सुनील पाल अपहरण मामला में कॉमेडियन की पत्नी ने किया नया खुलासा 

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण केस में उनकी पत्नी सरिता पाल का बयान सामने आया है। तीन वकीलों के साथ बुधवार को मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची सुनीता पाल ने बताया कि मुंबई से कल शाम उनके पति के अपहरण का केस ट्रांसफर होकर मेरठ आ चुका है।

मेरठDec 11, 2024 / 08:51 pm

Prateek Pandey

sunil pal
कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने कहा कि मेरठ पुलिस उनका बहुत सहयोग कर रही है। केस की क्या स्थिति है, इस बारे में जानकारी लेने के लिए वह अपने एडवोकेट के साथ मेरठ आई हैं।

ऑडियो बीच में कट करके डाला गया

सरिता पाल ने बताया कि मामले में वह भी अपना बयान मेरठ पुलिस के पास दर्ज कराएंगी। उन्होंने ऑडियो वायरल होने के मामले में कहा, “ऑडियो पूरा नहीं है, उसे बीच में कट करके डाला गया है। पहले सुनील पाल को डराया गया और उसके बाद यह ऑडियो रिकॉर्ड किया गया। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल मेरे पति घर पर हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मैं यहां पर आई हूं। इस घटना के बाद सुनील पाल काफी परेशान हैं।”
यह भी पढ़ें

‘…तुम इसे 2038 में ही खोलना’, बेटे के लिए गिफ्ट छोड़ गए अतुल सुभाष, जानिए पत्नी निकिता की फैमिली ने क्या कहा

क्या कहते हैं मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, “अब तक इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच मेरठ के लाल कुर्ती थाने को ट्रांसफर कर दिया।
आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जांच में ऑडियो को भी शामिल किया गया है। वहीं, बिजनौर में दर्ज मुकदमे पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
सोर्स: IANS

Hindi News / Meerut / ‘पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया’, सुनील पाल अपहरण मामला में कॉमेडियन की पत्नी ने किया नया खुलासा 

ट्रेंडिंग वीडियो