यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्रियों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ा। संगम एक्सप्रेस छह घंटे लेट रही, जबकि नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से मेरठ पहुंची। दिल्ली की ओर से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से देर शाम तक स्टेशन पहुंची। जम्मू से आने वाली शालीमार एक्सप्रेस एक घंटा और रेवाड़ी से आने वाली शटल एक घंटा देरी से मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची। अपनी-अपनी ट्रेनों के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान रहे और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जनवरी के बाद कोहरा और बढऩे की संभावना जताई है।