scriptसर्दी और कोहरे का असर पड़ा ट्रेनों पर, छह घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रही | Winter and fog affected trains in North India | Patrika News
मेरठ

सर्दी और कोहरे का असर पड़ा ट्रेनों पर, छह घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रही

Highlights

कोहरे के कारण रेल यातायात पर बुरा असर
कई एक्सप्रेस ट्रेनें छह घंटे देरी से भी पहुंची
अभी एक सप्ताह तक इसी स्थिति के आसार

 

मेरठDec 31, 2019 / 08:54 am

sanjay sharma

railway

railway

मेरठ। उत्तरी भारत (North India) में कड़ाके की ठंड (Cold) और घने कोहरे (Fog) की वजह से रेल यातायात (Train Traffic) बाधित हो रहा है। यात्री परेशान हैं और कई एक्सप्रेस (Express Trains) समेत ट्रेनें छह-छह घंटे देरी से पहुंच रही हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्री ट्रेनों की इंतजार में बेहाल हैं। पिछले दो दिन से घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के कोहरे बढऩे के अंदेशे के बाद करीब सप्ताहभर तक ट्रेनों की लेटलतीफी की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम

मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्रियों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ा। संगम एक्सप्रेस छह घंटे लेट रही, जबकि नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से मेरठ पहुंची। दिल्ली की ओर से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से देर शाम तक स्टेशन पहुंची। जम्मू से आने वाली शालीमार एक्सप्रेस एक घंटा और रेवाड़ी से आने वाली शटल एक घंटा देरी से मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची। अपनी-अपनी ट्रेनों के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान रहे और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जनवरी के बाद कोहरा और बढऩे की संभावना जताई है।

Hindi News / Meerut / सर्दी और कोहरे का असर पड़ा ट्रेनों पर, छह घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रही

ट्रेंडिंग वीडियो