यह भी पढ़ेंः
मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ चिंता- वेस्ट यूपी में बेतरतीब बढ़ रहा स्माॅग का लेवल यह भी पढ़ेंः
अगले दस दिन में इतने दिन ही जाना होगा बच्चों को स्कूल आैर बड़ों को काम पर, दीवाली जो आ रही है पिछले दस दिन में बदली है आबो-हवा दिल्ली, एनसीआर आैर वेस्ट यूपी में पिछले दस दिन में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब हुर्इ है। जहां तक मेरठ की बात करें तो पीएम 2.5 आैर पीएम 10 का लेवल बढ़ता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात का तापमान बढ़ता जा रहा है, इससे मौसम में नमी बढ़ रही। साथ वायु प्रदूषण की स्थिति खराब होगी। आर्द्रता बढ़ती जा रही है। इससे स्माॅग की स्थिति ठीक नहीं है। अगर बारिश या तेज हवा नहीं चलती तो दिल्ली, एनसीआर आैर वेस्ट यूपी में घुटन लोगों को तकलीफ देगी आैर वायु प्रदूषण की स्थिति आैर खराब रहेगी।