तेज धूप के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों ने इस बदलते मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह का बदलता मौसम कहीं न कहीं सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह माैसम ठीक नहीं है। कड़ाके की ठंड के दौर में मौसम की करवट से लोगों को दोपहर के समय में गर्मी का अहसास होना शुरू हो चुका है।
बुधवार को सर्द हवाओं का दौर थमा और तेज धूप खिली। इस कारण पारा उछला और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया। गौरतलब है कि फरवरी के शुरूआती दिनों से तेज ठंड बनी हुई थी। लगातार सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच चुका था लेकिन गत रविवार से तापमान बढ़ा और अब बुधवार को ठंड ना के बराबर रही।
सुबह के समय न कोहरा था और न ही बादल यानी आसमान बिल्कुल साफ था। मौसम साफ होने के साथ ही तेज धूप निकली और तापमान बढ़ता गया। दोपहर का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में बरसात के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। बरसात हाेने से तापमान फिर से कम हाेगा और फिर से सर्दी का अहसास हाेगा।