scriptWeather update Today : मेरठ में चार दिन की बारिश के बाद मौसम हुआ साफ निकली धूप बढ़ाएगी तापमान | Weather condition in Meerut and NCR today | Patrika News
मेरठ

Weather update Today : मेरठ में चार दिन की बारिश के बाद मौसम हुआ साफ निकली धूप बढ़ाएगी तापमान

Meerut weather Update Today आज बुधवार को चार दिन बाद मौसम साफ हुआ तो सुबह की शुरूआत धूप के साथ हुई। मेरठ मौसम अब साफ हो गया है। चार दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया था। जिसके चलते तापमान में कमी आई थी। अब आज मौसम साफ हुआ और धूप निकली तो तापमान में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने हालांकि अभी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया है। मौसम विभाग की माने तो अभी 20 अक्टूबर तक एक बार फिर से मौसम बदलेगा।

मेरठOct 12, 2022 / 08:49 am

Kamta Tripathi

Weather update Today : मेरठ में चार दिन की बारिश के बाद मौसम हुआ साफ निकली धूप बढ़ाएगी तापमान

Weather update Today : मेरठ में चार दिन की बारिश के बाद मौसम हुआ साफ निकली धूप बढ़ाएगी तापमान

Meerut weather update Today मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र में चार दिन से लगातार बारिश हो रही थी। मंगलवार को भी सुबह से ही बारिश हो रही थी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र पांच डिग्री का अंतर रह गया था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर पहुंच गया था। जिले का एक्यूआई यानी वायु सूचकांक 19 पर पहुंचा था। मेरठ और आसपास के जिलों में अक्टूबर के शुरूआती दौर से ही सावन के मौसम जैसी घटाएं छायी रहीं। मंगलवार को भी सूरज के दर्शन नहीं हुए थे। आसमान पर छाए बादलों के बीच हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज मौसम बिल्कुल साफ है और तेज धूप निकली हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से बारिश में ब्रेक लगने की संभावना है। मेरठ में सोमवार की रात तक 128 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। सोमवार को पूरे दिन फुहारें पड़ती रही। वहीं लगातार बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 19.0 डिग्री है। वहीं अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से 10 डिग्री कम बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम से मौसम साफ हुआ तो धूप निकली जिसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मानसून सीजन की विदाई के दौरान अक्टूबर में सामान्य रूप से कम बरसात होती थी। लेकिन इस बार बारिश ने पूरे रिकार्ड ही तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Meerut Commissioner virtual meeting : हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का सीमा विवाद चार जिलों के अधिकारी मिलकर करेंगे हल

इस बार अक्टूबर माह में अन्य सालों की अपेक्षा चार गुनी बारिश रिकार्ड की गई है। बरिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को मौसम साफल रहने की संभावना है। बता दें कि मेरठ में अक्टूबर में सावन की तरह बारिश की झड़ी लगी है। पूरे माह में जितनी बरसात होती है उतनी बारिश पिछले चंद घंटे में हो गई। मौसम विभाग ने पश्चिम उप्र में शनिवार के लिए ग्रे एलर्ट जारी किया था। जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी थी। सबसे अधिक बारिश बीती शनिवार को हुई थी। अक्टूबर में पिछले आठ साल बाद 24 घंटे के अंदर इतनी अधिक बरसात देखी गई। शनिवार को 24 घंटे के भीतर 62 मिलीमीटर रिकार्ड की गई थी।

Hindi News / Meerut / Weather update Today : मेरठ में चार दिन की बारिश के बाद मौसम हुआ साफ निकली धूप बढ़ाएगी तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो