scriptशस्त्र के शौकीनों के लिए जारी हुआ फरमान, आपके लिए भी जानना है जरूरी | weapon licence holders have to give details of every bullet used | Patrika News
मेरठ

शस्त्र के शौकीनों के लिए जारी हुआ फरमान, आपके लिए भी जानना है जरूरी

Highlights:
— 20 से अधिक खरीद वाले जांच के दायरे में
— सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे शस्त्र के दुकानों की जांच
— कारतूसों के सत्यापन की जांच की कवायद

मेरठFeb 19, 2021 / 02:34 pm

Rahul Chauhan

gun_1.jpg

gun_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अब लाइसेंसियों पर भी प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। लाइसेंस धारकों को उनके हथियार जमा करने का निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से पिछले साल खरीदे गए कारतूसों का सत्यापन भी शुरू करने की कवायद चल रही है। सत्यापन के दायरे में वे लोग आएंगे, जिन्होंने एक साथ 20 या इससे अधिक कारतूस खरीदे होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह जांच अभी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

स्वीडिश फर्नीचर कंपनी IKEA नोएडा में करेगी 5 हजार करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि एक लाइसेंसधारी साल भर में अधिकतम 200 कारतूस खरीद सकता है। एक बार में वह 100 कारतूस खरीद सकता है। लेकिन अब पंचायत चुनाव के मददेनजर सुरक्षा की दृष्टि से इस बार में एक साथ 20 या इससे अधिक कारतूस खरीदने वालों का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के पीछे प्रशासन का मकसद है कि खरीदे गए कारतूस का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी के बालाजी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सभी असलाह की दुकानों पर पर जाकर इसका सत्यापन करेंगे। उनके दस्तावेज खंगालेगे।कारतूस खरीद की जांच के साथ ही अधिकारी यह भी देखेंगे कि जिन लोगों ने कारतूस खरीदे थे उन्होंने उसके खोखे वापस किए या नहीं।
यह भी देखें: 6 साल बाद भी नहीं बन पाया फायर स्टेशन

बता दें कि कारतूस खरीद के बाद उसके 80 फीसद खोखों का हिसाब दिया जाता है। यानी 80 फीसदी खोखे वापस जमा किए जाते हैं। सभी दुकानों पर दस्तावेज सही मिले, इसके लिए दुकानदारों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक साल में किस लाइसेंसी ने सर्वाधिक कारतूस खरीदी है। कारतूस खरीदने वालों की सूची बनाई जा रही है। यह प्रक्रिया शस्त्र की दुकानों पर जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एक बार में अधिकतम 100 कारतूस खरीदा जा सकता है लेकिन जांच में सामने आया है कि कुछ लोगों ने अधिकतम 50 कारतूस तक ही खरीदे हैं।

Hindi News / Meerut / शस्त्र के शौकीनों के लिए जारी हुआ फरमान, आपके लिए भी जानना है जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो