कुछ बूथों से ईवीएम में खराबी का मामला सामने आने के बाद ईवीएम में मिली खराबी को दूर किया गया। कुछ ईवीएम को बदला भी गया है। जिले में सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। कहीं से भी कानून कानून-व्यवस्था खराब होने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा0सोमेंद्र तोमर ने भी अपना वोट डाला। मतदान के बाद डा0सोमेंंद्र तोमर ने कहा कि यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है। सरकार में हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पहले बेटियों के लिए शाम छह बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था। इस ओर हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है। हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : पहले चरण के शुरूआती घंटे में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह 9 बजे तक मेरठ में 9 प्रतिशत मतदान बागपत और मेरठ में कोहरे और ठंड के बीच में भी मतदाता पहुंचे, लेकिन कई जगह पर ईवीएम में खराबी के कारण उनको कुछ देर इंतजार करना पड़ा। बागपत के खेकड़ा के जैन इंटर कालेज के बूथ नंबर 231 पर ईवीएम आधे घंटे से खराब थी। इसके साथ ही रटौल कस्बे के सेंट मेरी इंटर कॉलेज में दो बूथों पर बीस मिनट बाद मतदान शुरू हुआ। मेरठ में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित रहा। कैंट में बूथ नंबर 20 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हो गया। शास्त्रीनगर के वसंतिका स्कूल में भी घंटों ईवीएम खराब रही। जिससे मतदाता लाइनों में खड़े रहे।