यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: अगले 7 दिन बादलों और बौछारों के, फिर मिलेगी ठंड से राहत ज्योतिषाचार्य डा. ललित गर्ग के अनुसार 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास (Kharmas) के दौरान सूर्य (Sun) बृहस्पति राशि (Jupiter) में गोचर करते हैं तो इस दौरान सूर्य का प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए शुभ कार्य नहीं किए जाते। मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस बार 15 जनवरी से शुभ दिन शुरू होने पर विवाह के 11 दिन उत्तम योग बन रहे हैं। उनके अनुसार मार्च और अप्रैल में कमश: तीन और चार दिन शादी के शुभ योग बन रहे हैं। मई में दस दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं, जबकि जून में छह योग है। इसी दौरान 29 जनवरी को बसंत पंचमी और 25 फरवरी को फुलैरा दूज पड़ रही है। इसमें किसी भी तरह के विघ्न होने पर शादियां होती हैं।
यह भी पढ़ेंः
Meerut: अनुभव ने एशियन आइस स्केटिंग में जीता गोल्ड, लौटने पर जोरदार स्वागत, देखें वीडियो अगले छह महीने में शादी के शुभ मुहूर्त जनवरी 15, 16, 17, 18, 20, 22, 25, 26, 29, 30, 31
फरवरी 1, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 25, 26, 27, 28
मार्च 2, 11, 12 अप्रैल 16, 17, 25, 26 मई 1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19, 23 जून 11, 15, 17, 27, 29, 30