खुद पर हुए हमले की जानकारी टीम ने स्वास्थ्य विभाग काे दी। इसके बाद थाना पुलिस काे शिकायत की गई और इस तरह स्वास्थ्यकर्मी पुलिस फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। रजपुरा ब्लाक क्षेत्र के गांव मुरलीपुर में तीन दिन में एक ही परिवार के कई लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 32 लोगों के सैंपल लेने मुरलीपुर पहुंची। इस दाैरान जब टीम ने संदिग्ध लाेगाें के सैंपल लेने की बात कही ताे स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया और मारपीट कर भगा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पूरी तरह स्वस्थ लोगों को कोरोना संक्रमित बताकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल ले जाती है। वहां इलाज के बहाने अस्पताल में डाल दिया जाता है। आरोप है कि उन्हें समय पर दवाई और खाना तक नहीं मिलता। मुंडाली पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे। एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि भावनपुर पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी सर्वेश कुमार की तहरीर पर 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।