scriptकोरोना जांच के लिए सैंपल लेने आई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया, टीमकर्मियों ने छुपकर बचाई जान | Villagers run to the team who came to collect samples for Corona inves | Patrika News
मेरठ

कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने आई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया, टीमकर्मियों ने छुपकर बचाई जान

पुलिस के पहुंचने पर हमलावर ग्रामीण फरार
कोरोना के सैंपल लेने गांव आई थी पुलिस
इसी दाैरान ग्रामीणों ने कर दिया विराेध
30 से 40 हमलावरों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज

मेरठJul 10, 2020 / 12:09 pm

shivmani tyagi

meerut_1.jpg

meerut

मेरठ ( latest meerut news ) मुंडाली के गांव मुरलीपुर में (COVID-19 virus) कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। टीम ने जब ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने टीम को दौड़ा लिया। इतना ही नहीं टीम के सदस्यों के सदस्यों के साथ मारपीट तक डाली, बाद में टीमकर्मियो ने इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें

यूपी के नवाबजादे ने कनाडा में हासिल किया ये मुकाम, हर तरफ जमकर हो रही तारीफ

खुद पर हुए हमले की जानकारी टीम ने स्वास्थ्य विभाग काे दी। इसके बाद थाना पुलिस काे शिकायत की गई और इस तरह स्वास्थ्यकर्मी पुलिस फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। रजपुरा ब्लाक क्षेत्र के गांव मुरलीपुर में तीन दिन में एक ही परिवार के कई लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 32 लोगों के सैंपल लेने मुरलीपुर पहुंची। इस दाैरान जब टीम ने संदिग्ध लाेगाें के सैंपल लेने की बात कही ताे स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया और मारपीट कर भगा दिया।
यह भी पढ़ें

बहन से करता था अश्लील हरकत, मां ने ही सुपारी देकर करा दी बेटे की हत्या

ग्रामीणों का कहना है कि पूरी तरह स्वस्थ लोगों को कोरोना संक्रमित बताकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल ले जाती है। वहां इलाज के बहाने अस्पताल में डाल दिया जाता है। आरोप है कि उन्हें समय पर दवाई और खाना तक नहीं मिलता। मुंडाली पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे। एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि भावनपुर पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी सर्वेश कुमार की तहरीर पर 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने आई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया, टीमकर्मियों ने छुपकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो