इसके बाद घर में घुसकर प्रवेश के विषय में पूछताछ करने पर जब परिजनों ने अनभिज्ञात जताई तो चौकी इंचार्ज ने हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोपी की बहन के कपड़े फाड़ डाले। इतना ही नहीं, जब उसने इस बात की शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही तो दरोगा ने अपना पिस्टल निकालकर उसकी तरफ तानते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर वह चुप हो गई और दरोगा ने घर में रखा समान को लात मारकर तोड़ दिया। दरोगा ने आंगन में रखे बर्तनों में भी ताल मारी और जाते-जाते धमकी दे गया।
यह खबर भी पढ़ें-कर्नाटक चुनावः एक्जिट पोल पर ही कांग्रेस के इस ने नेता दे दिया चौंकाने वाला बयान
यह वीडियो भी देखें- ओला कैब खड़े ट्रोला में घुसी और मौके पर ही हुई यात्री की मौत
चौकी इंचार्ज की इस हरकत से नाराज ग्रामिणों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शनिवार को इन लोोगं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के गुस्से और उनके आरोप पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी राजेश पांडे ने दरोगा इन्द्रजीत को लाइन हाजिर करते हुए उस के खिलाफ जांच बैठा दी है।