ईकड़ी गांव इलाका थाना सरूरपुर क्षेत्र में आता है। सुबह खेत में किसान काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बदबू आनी शुरू हुई। जब पास जाकर देखा तो वहां पर जगह-जगह गोवंशों के अवशेष पड़े दिखाई दिए।
Meerut News Today: मेरठ में आज एक गांव के जंगल में गोवंशों के अवशेष मिलने से तनाव फैल गया। आसपास के गांव के ग्रामीणों के साथ ही मौके पर विहिप और बजरंग दल के लोग हंगामा कर रहे हैं। कई थानों का फोर्स मौके पर है।
मेरठ•Aug 25, 2023 / 11:03 am•
Kamta Tripathi
थाना सरधना क्षेत्र के गांव ईकड़ी के जंगल में मिले गोवंशों के अवशेष के बाद मौके पर पुलिस बल।
Hindi News / Meerut / Meerut News: गोवंशों के अवशेष मिलने से तनाव, विहिप-बजरंग दल का हंगामा; कई थानों का फोर्स मौके पर