बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी के सब्र का बांध आखिर टूटने लगा है। जिसको लेकर गांधी प्याऊ पर खेकड़ा युवक मंच के बैनर तले धरना देकर जमकर हंगामा किया गया। धरने के आयोजक सुधीर धामा, अनुज कौशिक ने विधुत विभाग द्वारा किए जा रहे आम आदमी के उत्पीड़न की पोल खोल दी। उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों को अधिकारियों द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा छापेमारी के रूप में जमकर अवैध वसूली की जा रही है। कनेक्शन देने व बकाया जमा ना करने पर कनेक्शन काटने के नाम पर भी अवैध वसूली की जाती है।
आरोप है कि दो माह पूर्व एक अवर अभियंता की रिश्वत लेते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। लेकिन अधिकारियों ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि उसके खिलाफ लोगों के पास ओर भी सबूत है। यहीं नहीं नगर निवासी दीपक शर्मा से सीसीटीवी कैमरे लगवाकर रिश्वत ना मिलने पर सात माह से उसका भुगतान नहीं दिया गया। जबकि उससे चार हजार की रिश्वत भी वसूल ली गई। लोगों पर बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कर उनसे मोटी रिश्वत वसूलने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मीटर लगाने के नाम पर भी लोगों से पंद्रह सौ रुपए वसूलने का आरोप लगाया।
संविदाकर्मियों ने खोली अपने ही अधिकारियों की पोल बिजली विभाग में तैनात मौजूद संविदा कर्मी कुलदीप ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी उनसे अवैध वसूली कराते है। वसूली से मना करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें नौकरी से निकाल देते है। ऐसे ही कुछ अन्य संविदा कर्मियों ने भी अधिकारियों पर वसूली कराने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधुत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत वे मुख्यमंत्री तक से कर चुके है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर ब्रह्मपाल, दीपक शर्मा, कपिल कुमार, प्रदीप धामा, सुरेंद्र कुमार, मनोज, रजनीश, रफीक, तिलकराम वर्मा, जुगमेंद्र दास जैन, मुन्ना, आदेश गुप्ता, आदिल, मुस्तफा आदि मौजूद रहे।