गजब: भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री ने कहा- भारत में बछड़ों को जन्म नहीं देंगी गाय सिपाही से की अभद्रता आरोप है कि खरखौदा कस्बे में जाम लगने पर स्काॅर्पियो सवार एक युवक ने खुद को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते हुए सिपाही सुशील कुमार से अभद्रता की। खरखौदा थाने के सिपाही सुशील कुमार फैंटम ड्यूटी पर थे। सिपाही का कहना है कि सोमवार शाम को कस्बे में जाम लगा था। इस दौरान एक युवक ने ‘भारत सरकार’ लिखी स्काॅर्पियो गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी। जब उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने खुद को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते हुए सिपाही को गालियां दीं। आरोप है कि युवक ने सिपाही से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी और निलंबित कराने की धमकी तक दी।
Exclusive- मिसाल: शब्बीरपुर की जातिवादी नफरत को भुलाकर यहां एक साथ बैठकर खाना खाएंगे दलित और ठाकुर सत्ता पक्ष के दबाव में युवक को छेाड़ने का आरोप सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंची और आरोपी को गाड़ी समेत थाने ले गई। वहीं, घटना के बाद भाजपा नेता के समर्थकों ने सिपाही पर गाली देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि बाद में सत्ता पक्ष के एक विधायक के दबाव में पुलिस ने आरोपी को गाड़ी समेत छोड़ दिया। उधर, पीड़ित सिपाही ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक भाजपा नेता का रिश्तेदार नहीं है बल्कि उसका एक रिश्तेदार विधायक के साथ रहता है। खरखौदा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम का कहना है कि युवक ने अभद्रता करने का प्रयास किया था। मारपीट नहीं की है। वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार ने कहा कि एक युवक की सिपाही के साथ मामूली नोकझोंक हो गई थी, जिसे पुलिस थाने ले आई। माफी मांगने पर युवक को छोड़ दिया गया। सिपाही की वर्दी फाड़ने की बात गलत है। वह खुद कोई कार्रवाई नहीं चाहता है।