द्विज के पिता मुनेश गोयल मेरठ के ही कस्बा किठौर के रहने वाले थे। 20 साल पहले जब द्विज सिर्फ 5 साल के थे तो उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद द्विज की मां सीमा अपने मायके खरखौदा आ गईं। इसके बाद नाना सतीश के घर में ही द्विज की परवरिश हुई। द्विज की सफलता के बाद जब सतीश से मुनेश की हत्या पर बात हुई तो वो रो पड़े और कहा कि अब पुरानी बातों को याद ना किया जाए।
द्विज ने भोपाल के एनआईटी कॉलेज से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद उन्होंने साल 2021 में पीसीएस की परीक्षा पास की। इसके बाद उनको जिला युवा विकास कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली। इसके बाद इस साल उन्होंने यूपीएससी में 71वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास कर ली है और उनको आईएएस के तौर नियुक्ति मिलेगी।