scriptयूपीपीसीएल ने कर्मचारियों से मांगा संपत्ति का ब्योरा, नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई | UPPCL asks for property details from employees | Patrika News
मेरठ

यूपीपीसीएल ने कर्मचारियों से मांगा संपत्ति का ब्योरा, नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई

यूपीपीसीएल के चैयरमैन एम देवराज ने भी कहा है कि सभी कार्मिकों को समय से अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना चाहिए।

मेरठSep 30, 2021 / 01:08 pm

Nitish Pandey

power_corporation.jpg
मेरठ. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) आए दिन किसी न किसी खबर को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। इसी बीच खबर आ रही है कि यूपीपीसीएल प्रबंधन ने सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर 30 सितंबर तक सभी कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देने को कहा था, जिसका आज आखिरी दिन है। सभी कर्मचारियों को अपनी संपत्ति की सभी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका अक्टूबर माह का वेतन रोक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

International Day for Older Persons: एक अक्टूबर को वृद्ध दिवस पर आएगी वृद्धावस्था पेंशन की दूसरी किश्त



2020 से अब तक कर्मियों ने पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराई जानकारी

बता दें कि भ्रष्टाचार का हर विभाग में देखने को मिलता है, कहीं ज्यादा तो कहीं कम। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि विभाग में भ्रष्टाचार न हो। जिसके चलते अधिकारियों द्वारा विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच यूपीपीसीएल प्रबंधन ने भी बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की संपत्ति की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए थे। बीते वर्ष 2020 के चल-अचल संपत्ति का विवरण 31 जनवरी 2021 तक दे देना था।
जानकारी नहीं देने पर सैलरी रोकने का फैसला

यूपीपीसीएल के निदेशक (कार्मिक प्रबंधन) एके पुरवार ने बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों से 31 अगस्त तक सभी कार्मिकों की संपत्ति का विवरण पावर कारपोरेशन के पोर्टल (ईआरपी के ईएसएस पोर्टल) पर अपलोड कराने को कहा था। निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी अधिकांश कार्मिकों ने अपनी संपत्ति का विवरण अपलोड नहीं किया। जिसके बाद अब यूपीपीसीएल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे सभी कार्मिकों का मासिक वेतन रोकने का फैसला किया है।


संपत्ति का विवरण देना होगा- निदेशक कार्मिक एके पुरवार
इसके दायरे में बिजली विभाग के कर्मचारी ही नहीं आते, बल्कि विभाग में अभियंताओं से लेकर लिपिक वर्ग तक के सभी कर्मचारियों आते हैं। जिसके चलते उन्हें अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना है। वहीं इस दौरान निदेशक कार्मिक एके पुरवार ने सभी कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि 30 सितंबर तक जो कार्मिकों अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं करता है उसका अक्टूबर से वेतन रोक दिया जाएगा। साथ ही यूपीपीसीएल के चैयरमैन एम देवराज ने भी कहा है कि सभी कार्मिकों को समय से अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण देना चाहिए।

Hindi News / Meerut / यूपीपीसीएल ने कर्मचारियों से मांगा संपत्ति का ब्योरा, नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो