यह भी देखेंः
VIDEO: रेलमंत्री ने एक तरफ गिनाई सरकार की उपलब्धियां तो दूसरी तरफ महागठबंधन को बताया ठगों की जमात हार्इकोर्ट बेंच की मांग की ये कोशिश वेस्ट यूपी में इलाहाबाद हार्इकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग करीब 42 साल से चली आ रही है। लोगों को वेस्ट यूपी से इलाहाबाद हार्इकोर्ट जाना पड़ता है। ट्रेन या बस से इस सफर में लोगो को वहां तक पहुंचने में जितनी दिक्कतें उठानी पड़ती है, यहां के लोग बेहतर जानते हैं। अधिवक्ताआें का हार्इकोर्ट बेंच की स्थापना मेरठ या वेस्ट यूपी के अन्य किसी जनपद में स्थापना की मांग पर काफी प्रदर्शन होने के बाद भी प्रदेश या केंद्र सरकार नहीं कभी ध्यान नहीं दिया, जबकि सांसद आैर सरकार के नुमाइंदों के घर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हार्इकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर न तो अभी तक कोर्इ निर्णय लिया गया आैर अधिवक्ताआें व मेरठ के लोगों की परेशानी गंगा एक्सप्रेस हाइवे बन जाने के बावजूद भी जस की तस बनेगी रहेगी।
यह भी देखेंः
VIDEO: बारिश के कारण बढ़ गर्इ ठंड, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी एयर कनेक्टिविटी पर भी काम नहीं मेरठ वेस्ट यूपी का प्रमुख व्यापार केंद्र है। यहां के उद्यमियों की मांग रही है कि यहां से अगर हवार्इ सेवा शुरू की जाए तो यहां के व्यापार को चार चांद लग जाएंगे। इसे लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की आेर से बातचीत भी शुरू की गर्इ, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। कुंभ मेले के लिए यहां से एयर कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए भी हाल ही मंजूरी दी गर्इ, लेकिन इस पर भी कुछ नहीं। इसको लेकर भी यहां के उद्यमियों व लोगों में रोष है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि सरकार के इस फैसले का स्वागत है। गंगा किनारे से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे से वहां के स्थानों का निर्माण होगा, लेकिन यह हार्इकोर्ट बेंच आैर एयर कनेक्टिविटी का विकल्प नहीं है।