ये पूरा मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। आरोप के मुताबिक यहां पर एक युवती को नशीला पदार्थ देकर उसको अगवा कर लिया गया था। बताया जाता है कि अगवा करने के बाद आरोपी नशे की हालत में युवती को बनारस ले गया और वहां पर 7 माह तक लगातार रेप करता रहा। जब भी युवती ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई की जाती रही। एक दिन किसी तरह युवती आरोपी के चंगुल से छूटी और लोगों की मदद से अपने परिजनों को सूचना दे दी, जिसके बाद बनारस पहुंचे परिजन युवती को अपने साथ वापस मेरठ ले आए, लेकिन इस मामले में हद तो तब हो गई,जब परतापूर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की ।
यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः 7 दिन बाद जांच में जो निकलकर आया सामने, जानकर रह जाएंगे अवाक
इस बीच आरोपी लगातार युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देता रहा। आरोपियों के डर से युवती ने इलाके से पलायनकर कहीं और जाकर बस गई, लेकिन उसके बाद भी आरोपी युवती को जान से मारने पर उतारू हो गया। जब थाना पुलिस ने पीड़िता की नहीं सुनी तो थक हार कर वह मंगलवार को SSp की दहलीज पर पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। तब जाकर एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश देते हुए इंसाफ का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि एक ऐसी ही घटना में बिजनौर में भी एक युवती की एफआईआर एसपी तक ने लिखने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जब पीड़िता कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गई तो मामला मीडिया में आने के बाद एडीजी की दखल के बाद केस दर्ज किया गया था।