फर्जी अभ्यर्थी पकड़ी पीएसी (PAC) छठी वाहिनी मेरठ में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का फिजिकल टेस्ट चल रहा है। यहां पर युवतियों से दौड़ लगवाई जा रही है। बुधवार को टेस्ट के दौरान एक फर्जी अभ्यथी पकड़ में आई। सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि यूपी में 49 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पुलिस लाइन में मेडिकल और छठी वाहिनी पीएसी कैंपस में फिजिकल टेस्ट चल रहा है। कुछ दिन से उनको टेस्ट में गड़बड़झाले की शिकायत मिल रही थी। इसकरे देखते हुए उन्होंने कुछ विशेष मोहर तैयार कराई। रोज सभी बैच की महिला अभ्यर्थियों के हाथ पर अलग-अलग मोहर लगाई जा रही थी।
दोस्त आ गई रेस में हिस्सा लेने बुधवार को शमशम नगर (जेवर) निवासी संगीता शर्मा को पहले बैच में दौड़ना था। इसके लिए उसके पैर में बैंड बांध दिया गया और हाथ पर मोहर लगा दी गई। फिर वह बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से चली गई। इस दौरान उसने अपना बैंड दूसरी युवती बबीता के पैर में बांध दिया। इसके बाद बबीता मैदान में आकर बाकी युवतियों के साथ बैठ गई। रेस से पहले वहां मौजूद अधिकारियों ने युवतियों के हाथ लगी मोहर चेक की तो एक के हाथ पर मोहर नहीं मिली। इससे उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
जेवर की रहने वाली है दोस्त सीओ का कहना है कि बबीता भी जेवर में होली चौक मोहल्ला में रहती है। बबीता और संगीता दोनों दोस्त हैं। वह संगीता की जगह रेस में हिस्सा लेने के लिए मेरठ आ गई थी। पल्लवपुरम पुलिस ने बबीता को पकड़ लिया है। इस मामले में पल्लवपुरम थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।