scriptपुलिस रिकॉर्ड में 30 लूट का आरोपी था यह चूहा, जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा | Up police arrested wanted criminal dilshad alias chuha in meerut | Patrika News
मेरठ

पुलिस रिकॉर्ड में 30 लूट का आरोपी था यह चूहा, जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

लूट करने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था चूहा, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे फंसाया।

मेरठJun 22, 2018 / 03:16 pm

Rahul Chauhan

UP Police

UP Police

मेरठ। आपने चूहों की तो बहुत कहानियां सुनी होंगी या आप अपने घरों में नुकसान करने वाले चूहों से तो वाकिफ होंगे। लेकिन हम आज आपको ऐसे चूहे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसकी पुलिस को लगभग 6 साल से तलाश थी। यह चूहा रात को काफी सक्रिय हो जाता था।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले इस बसपा नेता ने समर्थकों सहित थामा सपा का दामन, मची खलबली


साथ ही बड़े ही खतरानाक तरीके से वारदातों को अंजाम देता था। उसके बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। दरअसल चूहे ने अजय कुमार त्यागी नाम के शख्स से उसकी स्कूटी लूटी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इस चूहे के वारदात करने का तरीका बेहद डरावना था। सुनसान रास्ते में चाहे दिन हो या रात, यदि किसी ने अकेले में गाड़ी रोकी तो ये चूहा तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देता था और बाइक या स्कूटी लूटकर फरार हो जाता था। यही नहीं चूहे ने रास्ता चलते कई बड़ी लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें

इस नेता के शहर में आने से बढ़ गईं भाजपा की धड़कनें, लोकसभा चुनाव में इस दिग्गज नेता को दी थी शिकस्त

दरअसल थानाध्यक्ष भावनपुर गुरुवार रात्रि जेई पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि पांच युवक बाइक व एक्टिवा पर हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर घेराबंदी कर दी गई। तभी युवक आते दिखाई दिए। जिनको टॉर्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया तो वे लोग स्कूल के बराबर वाले रास्ते नगला शाहू वाले रोड की तरफ गाड़ियां मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो लुटेरों ने फायरिंग कर दी। काफी मशक्कत के मुठभेड़ में पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए। पूछताछ में चूहे ने बताया कि ईद का त्यौहार नजदीक था, जेब में खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे। मजबूरी में पैसों के लालच में अपने साथियो के साथ मिलकर लूटपाट की। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक, नगदी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। चूहा पर लूट के लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

इस सपा नेत्री ने कुछ इस अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद कि लोग रह गए हक्के-बक्के


Meerut police with criminals
यह भी देखें-रिटायर्ड जज ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

बता दें कि चार दिन पहले पचपेड़ा और ज्ञानपुर रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि शातिर लुटेरों का यह गैंग लूट की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था। दिलशाद उर्फ चूहा पर पहला मुकदमा 2012 में दर्ज हुआ था। उसके बाद उसने लूट करने का जो सिलसिला शुरू किया वह लगातार जारी रखा। अब तक लूट-चोरी की लगभग 30 वारदातों को अंजाम दे चुका चूहा कई बार जेल की हवा भी खा चुका है, लेकिन हर बार जेल से छूटकर आने के बाद वह फिर से लूट और चोरी करने में लग जाता है। वह पुलिस के लिए कई साल से बड़ी चुनौती बना हुआ था।

Hindi News / Meerut / पुलिस रिकॉर्ड में 30 लूट का आरोपी था यह चूहा, जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो