डीआईओएस के मुताबिक नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। डीआईओएस ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम को सीधे राज्य स्तर के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र या कक्ष निरीक्षक नकल में लिप्त पाए जाते हैं तो उन पर नकल अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : UP Board Exam 2022 : परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में धारा 144, साल्वर गैंग पर एसटीएफ की नजर कंट्रोल रूम का नंबर 9454457267 है। इसकी ऑनलाइन मॉनिटिरंग होगी। इसमें एक उप जिलाधिकारी व एक जीआईसी की प्रधानाचार्या को नियुक्त किया गया है। कुछ प्राइवेट परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को भी नहीं मिले। ऐसे में परीक्षार्थियों के अभिभावक क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर डीआईओएस कार्यालय तक भागते दौड़ते रहे, लेकिन कार्यालयों में रिकार्ड ही नहीं मिला। वहीं विषय परिवर्तन के लिए भी दर्जनों केस कार्यालय में आए।