यह भी पढ़ेंः
UP Board Exam 2020: गणित के फॉर्मूलों की बनाएं कॉपी और रोजाना करें रिवाइज, आएंगे अच्छे अंक भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता पुलकित गोयल ने बताया कि कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान में सभी चेप्टर्स को कवर करना जरूरी है, क्योंकि सभी चेप्टर के अंक निर्धारित हैं। इस विषय के आंकिक प्रश्न गणित जैसे होते हैं तो फार्मूले याद रहने चाहिए। फार्मूले एप्लाई के बाद इन्हें चेक जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बड़े सवालों को तीन-चार स्टेप में समझकर याद करें, रटें नहीं। जब आप बड़े सवालों को इस तरह करेंगे तो छोटे सवाल आसानी से याद कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिनों में टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी करें।
यह भी पढ़ेंः
CAA के विरोध में 35 हजार लोगों के हस्ताक्षर का पत्र भेजा चीफ जस्टिस को, पीआईएल दाखिल की मांग Video प्रवक्ता पुलकित गोयल ने बताया कि भौतिक विज्ञान का सेलेबस करने के बाद कम से कम पांच मॉडल पेपर्स बिना किसी की हेल्प लिए खुद हल करें। इससे आपके पूरे कोर्स का रिवीजन होगा और परीक्षा में अच्छे अंक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले डेरिवेशंस पर ज्यादा ध्यान दें। न्यूमेरिकल्स को पहले से ही करके रखें, क्योंकि एक दिन में पूरा कोर्स होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भौतिक विज्ञान रटने का नहीं बल्कि समझकर याद करने का विषय है।