पुलिस के अनुसार लिसाड़ीगेट क्षेत्र के घंटे वाली गली में रहने यूनुस ने बताया कि शनिवार को बेटे साजिद का घर में शराब पीने को लेकर चाचा नौशाद, जावेद, शहजाद से झगड़ा हो गया था। लिसाड़ी गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। लेकिन परिवार के लोगों ने देर रात समझौता करा दिया था।
रविवार को साजिद लिसाड़ी रोड पर मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था, तभी तीनों आरोपी चाचाओं ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से कई वार साजिद पर किए। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।
पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी लगने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ब्रह्मपुरी व लिसाड़ी गेट पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी विवेक यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि युवक के हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।