यह भी पढ़ेंः
स्कूल में छात्रों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, मच गया हंगामा, फिर हुआ ये काम, देखें वीडियाे उन्होंने दो दिन पहले राष्ट्रपति आैर प्रधानमंत्री को रजिस्ट्री करके इच्छा मृत्यु की मांग की। इस पर शासन ने मेरठ जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। दोनों बहनों की इस गुहार से कुछ हिन्दू आैर सामाजिक संगठनों ने मदद का आश्वासन दिया है। दोनों बहनें बेगमबाग में रहती हैं। आठवीं में पढ़ने वाली दिशा आैर नवीं की छात्रा हर्षी ने आरोप लगाया कि सवा करोड़ रुपये के मामले में लालकुर्ती थाना पुलिस उनके पीछे पड़ी हुर्इ है। पुलिस ने पहले उसके चाचा मोहन मंगा को जेल भेजा, अब उनके पिता विशाल मंगा के पीछे पड़ी हुर्इ है। दोनों बहनों का आरोप है कि केस से नाम निकालने के नाम पर पुलिस ने तीन लाख मांगे आैर मना करने पर पिता को भी जेल भेजने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः
योगी के मंत्री ने कहा- सेना ने आतंकवादियों को छठी का दूध याद दिलाया, पाकिस्तान की राह अब इसलिए मुश्किल, देखें वीडियो दोनों बहनों का कहना है कि पिता आैर चाचा की गैरमौजूदगी के कारण उनका परिवार आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है। उनकी स्कूल की फीस तक के लिए पैसे नहीं है। इसलिए उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसके बाद शासन आैर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन एलआर्इयू के जरिए दोनों बहनों आैर परिवार के बारे में जानकारी जुटा रहा है। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि दोनों बहनों के आरोपों की जांच करार्इ जा रही है। जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी।