यह भी पढ़ेंः
हिन्दू संगठनों में उबाल, इन्होंने प्रधानमंत्री से कर दी यह बड़ी मांग यह भी पढ़ेंः
मोदी आैर योगी के ‘बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाआे’ नारे का यहां उड़ रहा मखौल, इस बच्ची से जानिए यह था मामला गांव बपारसी में प्रमोद और अंकुश नामक दो सगे भाई अपने खेत में ट्यूबवेल पर थे। इसी दौरान दूसरा पक्ष शादाब और फारूख भी वहां पर आ गए थे। इन दोनों पक्षों के खेत बराबर-बराबर में हैं। प्रमोद और अंकुश के खेत कट रहे थे। जिसमें ट्यूबवेल का पानी जा रहा था। इसी दौरान शादाब और फारूख मौके पर पहुंचकर ट्यूबवेल के पानी में नहाने लगे। नहाते समय बिजली चली गई तो प्रमोद ने दोनों को नहाने से मना किया और कहा कि पानी गंदा हो रहा है। वह लाइट आने के बाद नहा ले। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बाद में मारपीट में बदल गई।
यह भी पढ़ेंः
यह अभिनेत्री राजनीति में आने के लिए है बेचैन, पार्टी पर पत्ते नहीं खोले यह भी पढ़ेंः
दो अप्रैल को उपद्रव करने वालों की पहचान, पुलिस कस रही शिकंजा लाठियों के साथ दोनों पक्ष आए सामने मारपीट की बात जब गांव तक पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों ने मारपीट की सूचना थाना पुलिस को दी। चूंकि दोनों पक्ष अलग-अलग सांप्रदाय से ताल्लुक रखते थे इस कारण लोगों ने अफवाह फैलाई कि गांव में सांप्रदायिक बवाल हो गया। सांप्रदायिक बवाल की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। सीओ संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों के चार लोगों को जेल भेज दिया गया है। गांव में पुलिस कैंप किए हुए हैं।