scriptइन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज | two BJP MLAs said- Captain Sahib, in our government also gundaraj | Patrika News
मेरठ

इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज

एसएसपी से मिले दोनों विधायक क्षेत्र के लोगों के साथ, एसपी देहात को जांच सौंपी
 

मेरठMay 20, 2018 / 11:10 am

sanjay sharma

meerut

इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी गुंडाराज

मेरठ। मेरठ जिले में बढ़ती अराजकता और अपराध के बीच लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़, युवतियों के अपहरण और हत्या जैसी वारदातें यहां के लिए आम हो चली है। मजे कि बात मेरठ जिले में चार सांसद, छह विधायक आैर एक एमएलसी भाजपा के हैं तब जिले का यह हाल है। भाजपा राज में जिस तरह के कानून-व्यवस्था की बात की गई थी वह यहां पर कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं देता।
यह भी पढ़ेंः एक दिन पहले ही करवायी थी लव मैरिज, इस पर होने वाली पंचायत के लिए जाते समय ही…

यह भी पढ़ेंः योगी राज में नहीं सुन रही थानों की पुलिस, एसएसपी आफिस पर यह करना पड़ रहा फरियादियों को

अपनी सरकार के राज में यह कहा

करीब दो माह से गायब नवविवाहिता की बरामदगी के लिए कप्तान से मिलने पहुंचे भाजपा के दो विधायकों सतवीर त्यागी आैर दिनेश खटीक ने अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। भाजपा विधायकों ने कप्तान राजेश कुमार पांडे से ही सवाल कर दिया कि जिले में गुंडाराज कायम हो चुका है, ऐसे हालात में दूसरे दलों की सरकार और भाजपा की सरकार के बीच क्या फर्क रह गया है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस की मौजूदगी में हुर्इ पंचायत, गैंगरेप मामले में 30 हजार में समझौते का दबाव

यह भी पढ़ेंः यहां किसानों का लगातार चार साल से चल रहा प्रदर्शन, 22 की हो चुकी मौत, फिर भी इनकी कोर्इ नहीं सुन रहा

यह है मामला

करीब दो माह पूर्व मायके से अपने पति के साथ ससुराल लौट रही एतमादपुर निवासी एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी शहजाद पर 25 हजार का इनाम घोषित होने के बावजूद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। इस मामले में गांव में पंचायत भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने तत्कालीन कप्तान मंजिल सैनी से भी मिलकर युवती की बरामदगी की मांग की थी। दूसरी ओर शहजाद और विवाहिता ने कप्तान को हाईकोर्ट का आदेश भेजते हुए अपनी शादी का दावा किया था। नवविवाहिता की बरामदगी के लिए भाजपा विधायक सतवीर त्यागी और दिनेश खटीक एसएसपी से मिले। भाजपा विधायकों ने तल्ख तेवर दिखाते हुए आरोप लगाया कि जिले में जंगलराज कायम है। दो माह पूर्व दिन-दहाड़े सम्प्रदाय विशेष के आरोपी नवविवाहिता को उठाकर ले जाते हैं और पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर विवाहिता को बरामद भी नहीं कर सकी। उन्होंने आरोपी पर एक लाख का रूपये का इनाम रखने और उसको जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। एसएसपी ने एसपी देहात राजेश कुमार को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए और शीघ्र ही युवती की बरामदगी का वादा किया।

Hindi News / Meerut / इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज

ट्रेंडिंग वीडियो