दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पूरी तरह से कैशलेस है। इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स फास्टैग से काटा जाएगा। यदि वाहन बिना फास्टैग का होगा तो उसको दोगुना टोल टैक्स देना होगा। पहला टोल टैक्स फरीदाबाद से आ रहे वासु ने 155 रुपये फास्टेग द्वारा दिया। पाथवे इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले 10 मिनट में 120 वाहन गुजर गए। मेरठ से सरायकाले खां तक हल्के वाहनों (कार) से 155 रुपये लिए जाएंगे। वहीं, सबसे कम भोजपुर तक 25 रुपये है। इसके अलावा महीनेभर में सफर करने वाले लोगो के लिए भी सुविधा है। वह 50 यात्रा का टोल शुल्क फास्टटेग के माध्यम से एक बार जमा कर सकते हैं।