scriptToday Gold Silver Rate: साल के अंतिम माह में सोने-चांदी में राहत नहीं, ये रहे आज के भाव | Today Gold Silver Rate in 1 December 2019 | Patrika News
मेरठ

Today Gold Silver Rate: साल के अंतिम माह में सोने-चांदी में राहत नहीं, ये रहे आज के भाव

Highlights

पिछले दो दिन में सोने में 214 रुपये की बढ़ोतरी
चांदी में प्रति किलोग्राम 200 रुपये का उछाल
आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के भाव

 

मेरठDec 01, 2019 / 01:13 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। 2019 का आखिरी माह शुरू होने पर लोगों को सोने और चांदी (Gold and Silver) में राहत नहीं मिली। अब तो सहालग के दिन भी चल रहे हैं, लोगों को बढ़ी कीमतों में जेवरात (Jewellery) बनवाने पड़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 214 रुपये की बढ़ोतरी हुई तो चांदी में प्रति किलोग्राम 200 रुपये बढ़े हैं। रविवार एक दिसंबर को 24 कैरेट सोने के भाव प्रति दस ग्राम 39,786.10 रुपये रहे तो चांदी की कीमत 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अगले 90 दिनों में शादी के लिए 23 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में सोने-चांदी के भाव में और उछाल आ सकता है। सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि दिवाली के बाद से सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। इस महीने में यही स्थिति बनने की संभावना है। साथ ही दोनों धातुओं के भाव में नए साल में बढ़ोतरी हो सकती है।
सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम)

26 नवंबर- 39,465.20

27 नवंबर- 39,465.20

28 नवंबर- 39,411.80

29 नवंबर- 39,572.20

30 नवंबर- 39,786.10

01 दिसंबर- 39,786.10

चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम)
26 नवंबर- 48,100

27 नवंबर- 48,100

28 नवंबर- 47,800

29 नवंबर- 47,900

30 नवंबर- 48,100

01 दिसंबर- 48,100

Hindi News / Meerut / Today Gold Silver Rate: साल के अंतिम माह में सोने-चांदी में राहत नहीं, ये रहे आज के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो