तांत्रिक ने की युवती की पिटाई गुरुवार रात युवती तांत्रिक के पास पहुंची और रुपये मांगने लगी। आरोप है कि तांत्रिक ने युवती की पिटाई कर दी। इसके बाद युवती एसपी सिटी के कार्यालय पहुंची और वहां तांत्रिक की शिकायत की। पुलिस ने रात तांत्रिक को हिरासत में ले लिया। घंटों थाने में चले हंगामें के बाद दोनों पक्षों में थाने में ही समझौता हो गया।
वश में करने के लिए तांत्रिक ने लिए तीन लाख बुलंदशहर निवासी एक युवती अपने ही गांव के एक युवक से एक-तरफा प्रेम करती थी। युवक की शादी कहीं और हो गई तो युवती की दिल्ली निवासी बहन ने उसको तांत्रिक से मिलवाने की बात कही। इसके बाद युवती अपनी बहन के साथ मेरठ देहली गेट थाना क्षेत्र निवासी तांत्रिक से मिली। आरोप है कि प्रेमी को वश में करने के नाम पर तंत्रक्रिया करने को तांत्रिक ने तीन लाख रुपये ठग लिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
दोनों पक्षों में हुआ समझौता दो दिन पहले युवती तांत्रिक से रुपये लेने आई थी तो तांत्रिक ने युवती को टकरा दिया था। युवती गुरुवार की रात फिर पहुंची तो उसने मारपीट कर दी। वह सीधे एसपी सिटी के पास पहुंची। एसपी सिटी ने युवती को देहली गेट थाने भेज दिया। गुरुवार रात आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने पकड़ लिया। इसकी सूचना पर तांत्रिक के परिजन भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। हालांकि दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत हो गई है।
कार्रवाई कर रही है पुलिस वहीं इस पूरे मामले पर सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि युवती ने अभी तहरीर वापस नहीं ली है। लिहाजा पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।