मेरठ पुलिस के अनुसार युवती गढ़ थाने में तैनात दरोगा संजय चौहान की बेटी प्रज्ञा है। प्रज्ञा ग्रीन पार्क कॉलोनी में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। घर के पास ही प्रज्ञा की बुआ का भी घर है। बताया जाता है कि गुरुवार को प्रज्ञा किसी बात पर नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। इसके बाद उसने कमरे के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब परिवार वालों को इस घटना का पता चला तो प्रज्ञा का फुफेरा भाई उसे लेकर आनन-फानन में मोदीपुरम के एक अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर पुलिस को लगी ताे मौके पर पहुंची पल्लवपुरम पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव काे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
क्षेत्रीय थाना प्रभारी दिग्विजय नाथ शाही ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि युवती tiktok girl पर भी अपनी वीडियो बनाती थी। युवती TikTok video को लेकर पल्लवपुरम में फेमस थी और परिवार के लाेग उसे ( tiktok girl) टिक टॉक गर्ल भी कहते थे। इस घटना के बाद से परिवार में काेहराम मचा हुआ है। युवती की मां का राे-रोकर बुरा हाल है।