scriptहिंडन को प्रदूषित करने वाली यह चीनी मिल होगी बंद | this sugar mill that pollutes Hindon river will get off | Patrika News
मेरठ

हिंडन को प्रदूषित करने वाली यह चीनी मिल होगी बंद

कमिश्नर ने शिकायत होने के बाद जांच सही जाने पर की कार्रवार्इ, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार दे रहा था क्लीन चिट

मेरठJan 28, 2018 / 03:33 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। हिंडन नदी को स्वच्छ करने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। अनेक कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं आैर आने वाले समय में भी हिंडन को लेकर कर्इ कार्यक्रम होने हैं, एेसे में हिंडन नदी को प्रदूषित करने का मामला कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने पकड़ा है। इस मामले में भी शिकायतें होती रही हैं, जब कमिश्नर ने इस शिकायत की जांच करार्इ तो किनौनी चीनी मिल से प्रदूषण व बीमारियां फैलाने वाला कचरा हिंडन नदी में डाले जाने की शिकायत की पुष्टि हुर्इ है। कमिश्नर ने कार्रवार्इ करते हुए धारा-33aके अंतर्गत किनौनी चीनी मिल को बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीआरपीासी की धारा-133 के अंतर्गत भी कार्रवार्इ करने की संस्तुति की है।
सेंपल की जांच

सच संस्था के संदीप पहल ने पिछले साल तीन दिसंबर को किनौनी चीनी मिल के खिलाफ कमिश्नर से शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता विजय कुमार ने मिल के वेस्टेज का सेंपल जांच के लिए भेजा था। साथ ही शासन व प्रशासन को पत्र लिखकर कहा कि रात में किनौनी ड्रेन से कचरा हिंडन नदी में छोड़ा जा रहा है। जल प्रदूषण एवं निवारण अधिनियम की धारा 33 ए के तहत मिल को बंद करने की सिफारिश की गई।
फिर हुर्इ माॅनिटरिंग

इसके बाद क्षेत्रीय नियंत्रण बोर्ड ने भी चीनी मिल की माॅनिटरिंग की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश, एनजीटी एवं प्रशासनिक टीम ने किनौनी मिल की माॅनिटरिंग करके हिंडन में कचरा गिराने की पुष्टि की। किनौनी चीनी मिल से प्रदूषण के कारण आसपास के गांवो के लोगों ने गंभीर बीमारियां फैलने की शिकायत की थी, इसके बावजूद क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड से लगातार क्लीन चिट मिलती आ रही थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर इस पर कार्रवार्इ नहीं हुर्इ तो 15 से ज्यादा गांव इसकी जद में आ जाएंगे। तमाम शिकायतों के बाद जब जांच की गर्इ, तो ये सही पायी गर्इ। चीनी मिल के प्रदूषण से दर्जनों गांवों में बीमारियां फैलने से लेकर तमाम आरोप लगाए थे।

Hindi News / Meerut / हिंडन को प्रदूषित करने वाली यह चीनी मिल होगी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो