scriptपोस्ट कोविड मरीजों के दिल पर भारी पड़ रही बीमारी, कहीं ब्लॉक हो रही धमनियां, तो कहीं पड़ रहा हार्ट अटैक | The disease taking a toll on the heart of post covid patients | Patrika News
मेरठ

पोस्ट कोविड मरीजों के दिल पर भारी पड़ रही बीमारी, कहीं ब्लॉक हो रही धमनियां, तो कहीं पड़ रहा हार्ट अटैक

मेरठ के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान मरीजों में ह्रदय की परेशानियां बढ़ी हैं। इसके कई मुख्य कारण भी हैं।

मेरठSep 29, 2021 / 03:42 pm

Nitish Pandey

dil_hua_bimaar.jpg
मेरठ. पोस्ट कोविड मरीजों के दिल पर अब बीमारी भारी पड़ रही है। इसके चलते कहीं दिल की धमनियां ब्लॉक हो रही हैं, तो कहीं लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। बता दे कि शरीर में दिल सबसे नाजुक और शक्तिशाली अंग होता है। आमतौर पर यह शरीर का ट्रांसफार्मर होता है और रहन-सहन और दिमाग में चल रही उथल-पुथल तक से प्रभावित होने वाला यह अंग जीवन चलाता है। यह शांत हो जाए तो जीवन ही शांत हो जाता है। इसलिए यह शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक माना जाता है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में इसकी ओर कम ही ध्यान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें

धान खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में देना होगा सभी भूमियों का विवरण, एक किसान से एक दिन में 50 कुंतल होगी खरीद

दिल की धमनियां होने लगीं ब्लॉक

हाल ही में कोरोना महामारी के बाद लोगों के मन में खौफ था। दिल की धड़कनें बढ़ने लगी थीं। संक्रमण की चपेट में आने के बाद लोग स्वस्थ हुए तो दिल की धमनियां ब्लॉक होने लगीं। राजधानी में विशेषज्ञों के पास ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि कई मामले हैं, जिनमें अनियंत्रित जीवनशैली, कोरोना महामारी, नशे के सेवन आदि वजहों से युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना के दौरान बढ़ी हैं मरीजों में ह्रदय की परेशानियां

मेरठ के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान मरीजों में ह्रदय की परेशानियां बढ़ी हैं। इसके कई मुख्य कारण भी हैं। पहला लोगों में दिल से जुड़ी परेशानी काफी समय से होना है, लेकिन उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि दूसरा कारण लॉकडाउन के बाद से दिल के रोगियों के उपचार में आई रुकावट या फिर समय पर दवाओं का सेवन नहीं करना है। तीसरा कारण आधुनिक जीवनशैली और नशे का सेवन है। इनके अलावा, कोविड-19 महामारी में गंभीर रोगियों के उपचार में इस्तेमाल दवाओं की वजह से भी कुछ दुष्प्रभाव दिख रहे हैं।
कोरोना संक्रमण करता है दिल को भी प्रभावित

डॉ. सक्सेना कहते हैं कि कोविड के कारण फेफड़ों में संक्रमण और निमोनिया होता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। ठीक होने के बाद दिल से जुड़ी बीमारियों की आशंका बढ़ती दिख रही है। कोरोना संक्रमण दिल को भी प्रभावित करता है। पोस्ट कोविड में लो ब्लड प्रेशर, हार्ट ब्लॉकेज आदि देखने को मिल रहे हैं। आधुनिक जीवनशैली की वजह से दिल की धमनियों में ब्लॉकेज के मामले सामने आ रहे हैं।
संदेह होने पर जरूर लें चिकित्सक से परामर्श

उन्होंने बताया कि अभी कुछ मामले ऐसे भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हल्के या मामूली थे, लेकिन बाद में उन्हें दिल से जुड़ी तकलीफ होने लगी। लोगों को दिल से जुड़ी परेशानियों पर गंभीर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की तकलीफ, लक्षण या फिर संदेह होने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें, क्योंकि समय रहते उपचार की बदौलत जान बचाई जा सकती है।

Hindi News / Meerut / पोस्ट कोविड मरीजों के दिल पर भारी पड़ रही बीमारी, कहीं ब्लॉक हो रही धमनियां, तो कहीं पड़ रहा हार्ट अटैक

ट्रेंडिंग वीडियो