scriptचीनी मिलों से किसानों को मिली अब यह चेतावनी, विभाग भी रह गया हैरान | sugar mills warning farmers department was also surprised | Patrika News
मेरठ

चीनी मिलों से किसानों को मिली अब यह चेतावनी, विभाग भी रह गया हैरान

किसानों ने गन्ना विभाग से की शिकायत, लेकिन कोर्इ राहत नहीं मिली

मेरठJul 02, 2018 / 03:44 pm

sanjay sharma

meerut

चीनी मिलों से किसानों को मिली अब यह चेतावनी, विभाग भी रह गया हैरान

मेरठ। वेस्ट यूपी में गन्ना हमेशा से सुर्खियों में छाया रहा है। गन्ने को लेकर तरह-तरह की राजनीति भी होती रही। इसी गन्ने की बदौलत बहुत से लोग नेता से मंत्री बन गए और इसी गन्ने के कारण बहुत से दल सरकार से पैदल हो गए, लेकिन अब फिर से यही गन्ना किसानों और मिलों के लिए परेशानी बना हुआ हैं। हालांकि मिलों ने पेराई बंद कर दी है। इसके अलावा भुगतान भी करीब 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है, लेकिन परेशानी अब मिलों ने गन्ना किसानों के लिए दूसरी खड़ी की है।
यह भी पढ़ेंः बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री ने दिए एेसे आदेश, अब तक किसी ने नहीं दिए

मिलें किसानाें से भरवा रही बांड

गन्ना किसानों के अनुसार मिल उनसे बांड भरवा रही है कि वे कुल कितना गन्ने का भुगतान करेंगे। इसके अलावा मिलों ने किसानों से यह भी घोषणा पत्र लिया है कि प्रति किसान तय गन्ना मिलों के क्रय केंद्र पर नहीं डालेगा। हैरानी की बात यह है कि मिलों के इस कारस्तानी की जानकारी होने से गन्ना विभाग भी इंकार कर रहा है। इसकी शिकायत भी किसानों ने विभाग से की, लेकिन विभाग के पास कार्रवाई करने के लिए कोई ठोस प्रमाण नहीं है। मिल कर्मचारी भी सर्वे के दौरान ही किसानों से बांड पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं वे भी इसकी कोई रसीद किसानों या सहकारी समितियों को नहीं दे रहे हैं। इस बारे में उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास अभी तक नहीं आयी है। जिसके आधार पर वे मिलों के खिलाफ कोई कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ेंः यहां की मंडियों से गायब हो रही सब्जी, लोगों की जेब पर इस तरह भारी पड़ रही

सिंभावली शुगर मिल को दी चेतावनी

प्रमुख सचिव (गन्ना एवं चीनी उद्योग) संजय. आर.भूसरेड्डी ने सिंभावली शुगर मिल के जोन के ग्राम उपैड़ा में गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। मिल द्वारा किसान भुगतान में देरी पर उन्होंने मिल प्रबंधकों से नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि जल्द से जल्द गन्ना भुगतान किया जाए।
यह भी पढ़ेंः यूपी में यह दूसरा प्राधिकरण होगा, जो लोगों को ये सुविधा उपलब्ध कराएगा

बांड न भरने वाले किसानों को आपूर्ति नहीं

प्रमुख सचिव ने कहा कि इस बार जो किसान घोषणा पत्र नहीं भरेंगे, उन्हें गन्ना आपूर्ति की सुविधा कदापि नहीं दी जाएगी। यदि इस पेराई सत्र में किसी भी कृषक द्वारा फर्जी दस्तावेज के माध्यम से गन्ना आपूर्ति का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, बीज उत्पादन अधिकारी विनीत कुमार शुक्ल, अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / चीनी मिलों से किसानों को मिली अब यह चेतावनी, विभाग भी रह गया हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो