scriptLockdown के दौरान लोगों का तनाव कम करने के लिए इस विश्वविद्यालय ने शुरू की अनूठी पहल | Stress in people rising during lockdown CCSU Meerut | Patrika News
मेरठ

Lockdown के दौरान लोगों का तनाव कम करने के लिए इस विश्वविद्यालय ने शुरू की अनूठी पहल

Highlights

सीसीएसयू मेरठ के मनोविज्ञान विभाग ने हेल्पलाइन शुरू की
पांच काउंसलर्स की टीम लोगों का तनाव कम करने में मदद करेगी
सुबह नौ से शाम छह बजे तक रोजाना लोग निशुल्क परमार्श ले सकेंगे

 

मेरठApr 12, 2020 / 05:51 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान खुद को स्वस्थ रखना भी बड़ी चुनौती है। मोबाइल और टीवी से बोर हो चुके लोगों को अब अपने काम की चिंता सताने लगी है। ऐसे में घर बैठे हुए लोग तनाव और डिप्रेशन में आ गए हैं। जिससे घरेलू झगड़ों में इजाफा हो रहा है। अब लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पहल की है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown में अचानक बढ़ गए सब्जियों के दाम, इसकी ये वजह आयी सामने

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग लोगों की मदद के लिए आगे आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की सहमति पर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए शिक्षक, छात्र-छात्राओं और कमर्चारियों के साथ-साथ आम लोगों के तनाव को दूर करने के लिए पांच काउंसलरों की टीम का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय ने इनके नंबर और समय लोगों को उपलब्ध कराए हैं। इस हेल्पलाइन में लोग नियत समय पर इन काउंसलर्स से बात कर सकेंगे और निशुल्क मानसिक परेशानी संबंधी परामर्श हासिल कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में बकायदा परामर्श केंद्र बनाया गया है। मेरठ और वेस्ट यूपी के सभी जिलों के लोग इन नंबरों पर फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। काउंसिलिंग की ये सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के तीन जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, मेरठ में कुल मरीजों की संख्या हुई 50

विश्वविद्यालय के अनुसार परामर्श केंद्र में मनोविज्ञान विभाग के काउंसलर्स की टीम लोगों को लॉकडाउन के दौरान सामने आ रही मानसिक परेशानियों का समाधान करेगा। केंद्र पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक काउंसलर्स से तनाव, चिंता, अकेलेपन, अवसाद जैसे विचारों पर काउंसिलिंग ली जा सकती है। पॉजीटिव जीवनशैली के विकल्पों को जानना चाहते हैं, वे भी इन नंबरों पर बात कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जीतने वाले नौ मरीजों ने चिकित्सकों से कहा- शुक्रिया, घर भेजते समय डॉक्टर्स ने इन्हेें दी ये सख्त हिदायत

इन नंबरों पर मिलेगी मदद

अल्पना अग्रवाल, पूर्वाह्न 9 से 11 बजे, 9897012120

स्नेहलता जयसवाल, पूर्वाह्न 9 से 11, 8146396208

भावना तुशीर अपराह्न 3 से 5 बजे, 9760951529

संजय कुमार शाम 4 से 6, 8899333777
विशाखा चौधरी शाम 4 से 6 बजे, 956830439

Hindi News / Meerut / Lockdown के दौरान लोगों का तनाव कम करने के लिए इस विश्वविद्यालय ने शुरू की अनूठी पहल

ट्रेंडिंग वीडियो